Skip to main content

Onam - Most popular festival in Kerala

Onam - Most popular festival in Kerala 



 Onam is is the National festival of Kerala. Onam is the most popular festival in Kerala .  Onam is celebrated each year in the month of August-September which according to the Malayalam calendar is the first month of the year called Chingam. The festivities of the Onam last for ten days in which old and young participate with equal enthusiasm.



The word Onam is believed to have been originated from the Sanskrit word Shravanam which in Sanskrit refers to one of the 27 Nakshatars or constellations. Thiru in South India is used for anything associated with the Lord Vishnu and Thiruvonam is believed to be the Nakshatra of Lord Vishnu who pressed the great King Mahabali to the underworld with his foot.




The festival of Onam is dedicated to the King Mahabali who though was an Asur (one with more negative thoughts in his mind) by birth but was a Sur (one with more positive thoughts in his mind) by virtue. It is said that Kerala never witnessed a better time than it witnessed during the rule of King Mahabali
Pookkalam refers to making designs with different types of flowers in front of the gate of house. With each passing day during the Onam festival, a new layer of flowers is added to the Pookalam. At some Pookalam competitions are held at some places.





Onasadya  is the grand meal prepared at the day Thiruonam. Onasadya meal is served on a Banana leaf and is a nine course meal having at least four to five vegetables. The number of vegetables in the meal varies from house to house but most of the well off families cooks nine to eleven dishes for the Onasadya. Restaurants offer as many as 30 dishes for the  Onakalikal is  refers to all the games played at the festival of Onam. Talappanthukali which is game played with a ball is a favorite of men. They also indulge in Ambeyyal (archery). Women engage themselves in making Pookalam and performing several traditional dances.





Vallamkali Boat Race -  known as the snake boat race, this is one of the most entertaining events of the Onam festival. Near about 100 boatmen compete with each other in a boat riding competition .The boats are decorated beautifully in different patterns. Men and women from across the city come to witness this race.



Elephant Procession - The elephant procession is one of the most awaited events of Onam. The majestic animal is decorated with flowers, ornaments in gold and other metals. The elephant is made to take a round of whole Thrissur where this procession is held. The elephant dances and interacts with people through small gestures.




Folk dances –is the  major attraction of the festival includes the folk dances performed by women. Kaikottikali is a clap dance performed on the occasion of Onam. Women performing the dance sing praises of King Mahabali. Women also perform a dance in a circle. This dance form is called Thumbi Thullal.
  Onam is on 28th August 2015.







Comments

Popular posts from this blog

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ योग अनुसार आसन और प्राणायाम की स्थिति को मुद्रा कहा जाता है। बंध , क्रिया और मुद्रा में आसन और प्राणायाम दोनों का ही कार्य होता है। योग में मुद्राओं को आसन और प्राणायाम से भी बढ़कर माना जाता है। आसन से शरीर की हड्डियाँ लचीली और मजबूत होती है जबकि मुद्राओं से शारीरिक और मानसिक शक्तियों का विकास होता है। मुद्राओं का संबंध शरीर के खुद काम करने वाले अंगों और स्नायुओं से है। मुद्राओं की संख्या को लेकर काफी मतभेद पाए जाते हैं। मुद्रा और दूसरे योगासनों के बारे में बताने वाला सबसे पुराना ग्रंथ घेरण्ड संहिता है। हठयोग पर आधारित इस ग्रंथ को महर्षि घेरण्ड ने लिखा था। घेरंड में 25 और हठयोग प्रदीपिका में 10 मुद्राओं का उल्लेख मिलता है , लेकिन सभी योग के ग्रंथों की मुद्राओं को मिलाकर कुल 50 से 60 हस्त मुद्राएँ हैं। मानव - सरीर अनन्त रहस्यों से भरा हुआ है । शरीर की अपनी एक मुद्रामयी भाषा है । जिसे करने स...

Elephant Pearl ( Gaj Mani)

हाथी मोती ( गज मणि ) गज मणि हल्के हरे - भूरे रंग के , अंडाकार आकार का मोती , जिसकी जादुई और औषधीय  शक्ति    सर्वमान्य   है । यह हाथी मोती   एक लाख हाथियों में से एक में पाये जाने वाला मोती का एक रूप है। मोती अत्यंत दुर्लभ है और इसलिए महंगा भी है जिस किसी के पास यह होता है वह बहुत भाग्यषाली होता है इसे एक अनमोल खजाने की तरह माना गया है । इसके अलौकिक होने के प्रमाण हेतु अगर इसे साफ पानी में रखा जाए तो पानी दूधिया हो जाता है । इसी तरह अगर स्टेथोस्कोप से जांचने पर उसके दिन की धड़कन सुनी जा सकती है । अगर इसे हाथ में रखा जाता है तो थोड़ा कंपन महसूह किया जा सकता है ।   अगर गज मणि को आप नारयिल पानी में रखत हैं तो बुलबुले पैदा होने लगते हैं और पानी की मात्रा भी कम हो जाती है । चिकित्सकीय लाभ में जोड़ों के दर्द , बच्चे न पैदा होने की असमर्थता के ...

Shri Sithirman Ganesh - Ujjain

श्री स्थिरमन गणेश - उज्जैन श्री स्थिरमन गणेश   एक अति प्राचीन गणपति मंदिर जो कि उज्जैन में स्थित है । इस मंदिर एवं गणपति की विशेषता यह है कि   वे न तो दूर्वा और न ही मोदक और लडडू से प्रसन्न होते हैं उनको गुड़   की एक डली से प्रसन्न किया जाता है । गुड़ के साथ नारियल अर्पित करने से गणपति प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की झोली भर   देते हैं , हर लेते हैं भक्तों का हर दुःख और साथ ही मिलती है मन को बहुत शान्ति । इस मंदिर में सुबह गणेश जी का सिंदूरी श्रंृगार कर चांदी के वक्र से सजाया जाता है ।   यहां सुबह - शाम आरती होती है जिसमें शंखों एवं घंटों की ध्वनि मन को शांत कर   देती है । इतिहास में वर्णन मिलता है कि श्री राम जब सीता और लक्ष्मण के साथ तरपन के लिए उज्जैन आये थे तो उनका मन बहुत अस्थिर हो गया तथा माता सीता ने श्रीस्थिर गणेश की स्थापन कर पूजा की तब श्री राम का मन स्थिर हुआ ...