Skip to main content

राशि के अनुसार करें शिव पूजा 9- कुम्भ राशि वाले करें श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग की पूजा


राशि के अनुसार करें शिव पूजा

9- कुम्भ राशि वाले करें श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग की पूजा




कुम्भ  राशि वालों को उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ की पूजा करनी चाहिए। केदारनाथ शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराएं। इसके बाद कमल का फूल और धतूरा चढ़ाएं। कुम्भ राशि , राशि चक्र की यह ग्यारहवीं राशि है। इस राशि का देशांतरीय विस्तार 20.4 से 24 घंटे तक है। 3 डिग्री उत्तर से 25 डिग्री दक्षिण इसका अक्षांशीय विस्तार है। बेबिलोनिया के धर्म कथाओं में इसे समुद्र का देवता कहा गया है। राशि स्वामी- शनि देव शुभ रत्न- नीलम अक्षर- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा इस राशि के लोग अपने कार्य बिना किसी के मदद के करना चाहते हैं गुस्सा रहता हैं पर जल्दी ही शांत हो जाता हैं




कुंभ राशि का स्वामी शनि है इसी कारण शुभ वार शनिवार होता हैं ं। शनि देव के राशि स्वामी होने से भाग्याशाली रंग काला और गहरा नीला होता हैं शुभ दिन शनिवार होता हैं द्य कुंभ राशिवालों को नीलम रत्न शनिवार के दिन सोने में पहनना चाहिये पर यदि शनि खराब रहे तो पहनना होता हैं शुभ अंक होता हैं कुंभ राशि के स्वामी भी शनि देव हैं इसलिए इस राशि के व्यक्ति भी मकर राशि की तरह ओम नमः शिवाय का जप करें। जप के समय केदरनाथ का ध्यान करें।




.केदारनाथ ज्योतिर्लिंग


केदारनाथ ज्योतिर्लिंग हिमालय की बर्फ से ढके क्षेत्र में स्थित है श्री केदारेश्वर केदार नामक एक पहाड़ पर और पहाड़ों के पूर्वी ओर नदी मंदाकिनी के स्त्रोत पर, हिमालय पर स्थित है , अलकनंदा बद्रीनारायण के तट पर स्थित है   यह जगह लगभग 253 किलोमीटर दूर हरिद्वार से और 229 किलोमीटर उत्तर ़ऋषिकेश की है केदार भगवान शिव, रक्षक और विनाशक का दूसरा नाम है केदारनाथ देश का हिमालय में सबसे महत्वपूर्ण हिन्दू मंदिर है यह केदारनाथ का मंदिर, पांडवों द्वारा निर्माण किया गया था ऐसा माना जाता है मंदिर के प्रवेश द्वार पर नदीं, शिव के दिव्य बैल की प्रतिमा है केदारनाथ उत्तरांचल में एक हिंदू पवित्र शहर 3584 मीटर की ऊंचाई पर है और नदी मंदाकिनी के मूल में स्थित है केदारनाथ का मंदिर हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए सबसे सम्माननीय स्थान है विस्तृत नक्काशियों के अंदर की दीवारों पर देखा जा सकता है शिवलिंग एक पिरामिड के रूप में है केदार गुंबद शिखर बिल्कुल मंदिर के पीछे स्थित है   यह रूप में अच्छी तरह से महान दूरी से देखा जा सकता है  



केदारनाथ मंदिर की विशिष्टता और महानता वेद, और महाकाव्यों में उल्लेख दिखता है पौराणिक कथा के अनुसार , भगवान शिव पांडवों टलना की कामना की, और एक बैल के रूप में केदारनाथ की शरण ली, पर वह सतह के उनके कूबड़ पीछे छोड़ रहा है, जमीन में डुबकी लगाई, कूबड़ शंक्वाकार शिव लिंग के रूप में केदारनाथ के मंदिर में पूजा जाता है केदारनाथ पांच मंदिरों में से एक पंच केदार कहा जाता है महाभारत युद्ध के बाद पाचं पाडंवों उनके परिजनों और उनके गुरू की हत्या के पाप से उनके मोचन के लिए भगवान शिव की मदद लेने के लिए करना चाहता था





भगवान शिव को बार बार उन्हें बचा और एक बैल के रूप में केदारनाथ में शरण ली दूसरा, पाण्डव, भीम, उसे लेने की कोशिश की, लेकिन बैल सतह पर उसका कूबड़ के पीछे छोड़ने के लिए मैदान में डुबकी लगाई भगवान शिव उनके हठ के साथ खुश था और केदारनाथ में उनका कूबड़ पूजा करने के लिए पांडवों का अनुरोध किया इस कूबड़ एक शंक्वाकार शिव पिंडी फार्म के रूप में केदारनाथ में पूजा जाता है शिव के शरीर उसके हाथ चेहरे के अन्य भागों, नाभि और बाल ताले तुंगनाथ, रूद्रानाथ, मदमहेश्वर और कल्पेशवर पर दिखाई दिया



केदारनाथ के साथ साथ इन चार तीर्थ ‘‘ पंच केदार ’’ के रूप में पूजा की जाती  है पर्यटक स्ािलों में - शंकराचार्य समाधि: आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि सिर्फ केदारनाथ मंदिर के पीछे स्थित है यह भारत में चार धामों की स्ािापना के बाद, वह 32 साल की कम उम्र में ही उनकी समाधि में चले गये चोरावरी / गांधी सरोवर - केदारनाथ से 1 किलोमीटर दूर यह झील जिसमें क्रिस्टल साफ पानी पर तैरती बर्फ यात्री देख सकते हैं गौरी कुंड - यह केदारनाथ की यात्रा के आधार पर है  





यह गांव गौरी और गर्म पानी स्.िप्रंग्स के लिए समर्पित एक मंदिर है तिरजुरगिरनारायण - पौराणिक कथा के अनुसार भगवान शिव और पार्वती की शादी की जगह है शिव मंदिर के समाने शादी की गवाह होने के लिए कहा है जो एक शाश्वत ज्योति है उक्हीमठ- केदारनाथ मंदिर में देवता और केदारनाथ के रावल की सीट के शीतकालीन घर अगस्तमुनि- ऋषि अगस्त्य का मंदिर यहां का मुख्य आकर्षण है कथा के अनुसार नारा-नारायण बद्रीका गांव के पास गया और पार्थिवा की पूजा शुुरू कर दी, शिव उनके सामने प्रकट हुए  



नारा-नारायण मानवता के कल्याण के लिए शिव अपने मूल रूप में वहां रहना चाहिए, कि कामना की केदान नामक स्थान में बर्फ से ढकी हिमालय में , उनकी इच्छा देने, महेश खुद एक ज्योति के रूप में वहां रहने लगे वह केदारेश्वर के रूप में जाना जाता है केदारनाथ मंदिर के हाॅल में पाचं पाण्डवों , भगवान कृष्ण, नंदी, वीरभद्र , शिव , द्रौपदी और अन्य देवताओं की प्रतिमा हाॅल में    स्.थापित है मंदिर के मध्यम में शंक्वाकार पत्थर शिव की आकृति प्राकृतिक रूप से उत्सर्जित है




केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी कर्नाटक से मालू वीराशिवा जनगम समुदाय से होते हैं बाढ़- 16 जून 2013 को अभूतपूर्व बाढ़ भूस्खलन तथा मड स्लाइड से पूरा केदारनाथ बह गया पर एक विशाल बोल्डर बाबा केदारनाथ मंदिर के पीछे फंस गया है और बाढ़ के प्रकोपों से बचाया गया मंदिर ने बाढ़ की गंभीरता को झेला हालांकि परिसर और आसपास के क्षेत्र को नष्ट कर दिया गया श्री केदारनाथ धाम भारत में और हिन्दू पवित्र स्थानों के बीच प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों में से एक है







Comments

Popular posts from this blog

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ योग अनुसार आसन और प्राणायाम की स्थिति को मुद्रा कहा जाता है। बंध , क्रिया और मुद्रा में आसन और प्राणायाम दोनों का ही कार्य होता है। योग में मुद्राओं को आसन और प्राणायाम से भी बढ़कर माना जाता है। आसन से शरीर की हड्डियाँ लचीली और मजबूत होती है जबकि मुद्राओं से शारीरिक और मानसिक शक्तियों का विकास होता है। मुद्राओं का संबंध शरीर के खुद काम करने वाले अंगों और स्नायुओं से है। मुद्राओं की संख्या को लेकर काफी मतभेद पाए जाते हैं। मुद्रा और दूसरे योगासनों के बारे में बताने वाला सबसे पुराना ग्रंथ घेरण्ड संहिता है। हठयोग पर आधारित इस ग्रंथ को महर्षि घेरण्ड ने लिखा था। घेरंड में 25 और हठयोग प्रदीपिका में 10 मुद्राओं का उल्लेख मिलता है , लेकिन सभी योग के ग्रंथों की मुद्राओं को मिलाकर कुल 50 से 60 हस्त मुद्राएँ हैं। मानव - सरीर अनन्त रहस्यों से भरा हुआ है । शरीर की अपनी एक मुद्रामयी भाषा है । जिसे करने स...

Elephant Pearl ( Gaj Mani)

हाथी मोती ( गज मणि ) गज मणि हल्के हरे - भूरे रंग के , अंडाकार आकार का मोती , जिसकी जादुई और औषधीय  शक्ति    सर्वमान्य   है । यह हाथी मोती   एक लाख हाथियों में से एक में पाये जाने वाला मोती का एक रूप है। मोती अत्यंत दुर्लभ है और इसलिए महंगा भी है जिस किसी के पास यह होता है वह बहुत भाग्यषाली होता है इसे एक अनमोल खजाने की तरह माना गया है । इसके अलौकिक होने के प्रमाण हेतु अगर इसे साफ पानी में रखा जाए तो पानी दूधिया हो जाता है । इसी तरह अगर स्टेथोस्कोप से जांचने पर उसके दिन की धड़कन सुनी जा सकती है । अगर इसे हाथ में रखा जाता है तो थोड़ा कंपन महसूह किया जा सकता है ।   अगर गज मणि को आप नारयिल पानी में रखत हैं तो बुलबुले पैदा होने लगते हैं और पानी की मात्रा भी कम हो जाती है । चिकित्सकीय लाभ में जोड़ों के दर्द , बच्चे न पैदा होने की असमर्थता के ...

Shri Sithirman Ganesh - Ujjain

श्री स्थिरमन गणेश - उज्जैन श्री स्थिरमन गणेश   एक अति प्राचीन गणपति मंदिर जो कि उज्जैन में स्थित है । इस मंदिर एवं गणपति की विशेषता यह है कि   वे न तो दूर्वा और न ही मोदक और लडडू से प्रसन्न होते हैं उनको गुड़   की एक डली से प्रसन्न किया जाता है । गुड़ के साथ नारियल अर्पित करने से गणपति प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की झोली भर   देते हैं , हर लेते हैं भक्तों का हर दुःख और साथ ही मिलती है मन को बहुत शान्ति । इस मंदिर में सुबह गणेश जी का सिंदूरी श्रंृगार कर चांदी के वक्र से सजाया जाता है ।   यहां सुबह - शाम आरती होती है जिसमें शंखों एवं घंटों की ध्वनि मन को शांत कर   देती है । इतिहास में वर्णन मिलता है कि श्री राम जब सीता और लक्ष्मण के साथ तरपन के लिए उज्जैन आये थे तो उनका मन बहुत अस्थिर हो गया तथा माता सीता ने श्रीस्थिर गणेश की स्थापन कर पूजा की तब श्री राम का मन स्थिर हुआ ...