हाथी मोती ( गज मणि )
गज मणि हल्के हरे-भूरे रंग के, अंडाकार आकार का मोती, जिसकी जादुई और औषधीय शक्ति सर्वमान्य है । यह हाथी मोती एक लाख हाथियों में से एक में पाये जाने वाला मोती का एक रूप है। मोती अत्यंत दुर्लभ है और इसलिए महंगा भी है जिस किसी के पास यह होता है वह बहुत भाग्यषाली होता है इसे एक अनमोल खजाने की तरह माना गया है ।
इसके अलौकिक होने के प्रमाण हेतु अगर इसे साफ पानी में रखा जाए तो पानी दूधिया हो जाता है । इसी तरह अगर स्टेथोस्कोप से जांचने पर उसके दिन की धड़कन सुनी जा सकती है । अगर इसे हाथ में रखा जाता है तो थोड़ा कंपन महसूह किया जा सकता है ।
अगर गज मणि को आप नारयिल पानी में रखत हैं तो बुलबुले पैदा होने लगते हैं और पानी की मात्रा भी कम हो जाती है । चिकित्सकीय लाभ में जोड़ों के दर्द, बच्चे न पैदा होने की असमर्थता के इलाज और तनाव से राहत के लिए उपयोग किया जाता है ।
हाथी मोती हाथी दाँत के भीतर या उसकी जड़ के भीतर पाया जाता है । गज मणि विभिन्न आकार के हो सकते हैं । गज मणि को राजा महाराजाओं द्वारा खजाने में रखने एवं षरीर में धारण करने की प्रथा रही है ।
वे इसे पवित्र मानते हैं, युद्ध में विजय और अच्छे स्थास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी पाये गये हैं । इसे अपने पास रखने वालों का व्यवसाय, सामाजिक स्थिति, व्यक्तिगत करिष्मा, आर्कषण, अंतज्र्ञान, यौनषक्ति और शान्ति में सुधार हो जाता है ।
Comments
Post a Comment