(40) सुगंधा शक्तिपीठ (बांग्लादेश)
सुगंधा शक्तिपीठ में देवी सुनंदा
का मंदिर उत्तर बेरीशैल के गांव शिकारपुर में है । यह स्थान नदी सुनंदा के तट पर
स्थित गांव शामरेल के अधीन है ।
मार्च के महीने में 14वीं चांद धार्मिक अवसर पर
शिव चतुर्दशी को होता है । इस जगह माता सती की नाक गिरी थी । मंदिर के पूरे परिसर
में उत्कीर्ण देवताओं के चित्र और मूर्तियों के साथ पत्थर से बना है ।
सुगंधा
मंदिर बहुत पुराने समय में निर्माण किया गया था । एक प्रसिद्ध त्यौहार शिव
चतुर्दशी उत्साह और भक्ति भावना से मनाया
जाता है
Comments
Post a Comment