(20) कालमाधव शक्तिपीठ
कालमाधव शक्तिपीठ अमरकंटक, मध्यप्रदेश के पास पहाड़ियों पर एक
गुफा में जो की श्रोण नदी के तट पर मंदिर स्.थापित है । यह जगह चित्रकूट के बहुत
करीब है ।
यह स्थान नर्मदा नदी का उद्भव स्थान है । यहां देवी सती का वाम नितमब
/कूल्हा यहां गिरा था । मूर्तियों अस्थनन्दा (असितांग) के रूप में काली और शिव के
रूप में देवी हैं कि कहा जाता है कि देवी की प्रार्थना करके दरियादिली से अपने
वांछित मनोकानाएं पूरी की जा सकती हैं ।
Comments
Post a Comment