(39) माँ नारायणी शुचीन्द्रम शक्तिपीठ -कन्याकुमारी
शुचीन्द्रम शक्तिपीठ यहां पर माँ सती के ऊपरी दांत गिरे थे
और मूर्तियों में नारायणी के रूप में देवी मंा और शन्गहार /समहारा के रूप में
भगवान शिव विराजमान हैं । शुचीन्द्रम मदिंर तमिलनाडू राज्य के कन्याकुमारी शहर मंे
स्थित है । माता के इस शक्तिपीठ में पूजा-उपासना का एक अलग महतव है ।
आस्थावान
भक्तों के अनुसार यहां उपासना करने से वैदिक और अन्य मंत्र सिद्ध होते हैं ।
नवरात्र, चैत्र पूर्णिमा, आषाढ़ और आषाढ़ एवं आश्विन आमवस्या, शिवरात्रि आदि विशेष
अवसरों पर यहा विशेष उत्सप होते हैं । जिसमें देवी मां का हीरों से श्रृंगार किया
जाता है ।
कन्याकुमारी में स्नान करने से भक्तों के सारे पाप मिट जाते हैं और वे
पवित्र हो जाते हैं ।
Comments
Post a Comment