(22) माँ
कत्यायनी उमा शक्तिपीठ (राधा बाग ) - वृंदावन
माँ कत्यायनी शक्तिपीठ वृंदावन
मथुरा में स्थित एक महत्वपूर्ण हिन्दू तीथ्र स्थल है । यहां माता सती के रिंगलेट
बालों की गिर गये थे । यहां पूजा मूर्तियों हैं - देवी उमा के रूप में और भूतेश के
रूप में भगवान शिव । कत्यायनी नवदुर्गा का छठा रूप है ।
मुख्य कत्यायनी मंदिर का
निर्माण योगीराज स्वामी केशवानंद ब्रहमचारी द्वारा 1923 किया गया था । स्वामी जी
ने 40 साल हिमालय की बर्फ की ढकी चोटियों पर बिताए फिर यहां आकर सर्व शक्तिवान मां
के मंदिर का निर्माण किया । इस मंदिर के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि
पांच संप्रदायों के पांच यहां कि अलग देवता हैं ।
देवी कत्यायनी की अष्ठ धातु की
मूर्ति है । शक्त समुदाय, शिव समुदाय बंगाल के धार्मिक विद्वानों / पंडितों ,
वैष्णव सम्प्रदाय, गणपतिया सम्प्रदाय , सूर्य सम्प्रदाय । इन पांच मुख्य देवताओं
के साथ साथ जगाधरी देवी भी यहां पूजी जाती है ।
Comments
Post a Comment