(37) श्री पर्वत शक्तिपीठ - लददाख
श्री पर्वत शक्तिपीठ में देवी सती
के दाहिने पैर की पायल गिर गई थी । यहां श्री सुंदरी और सुंदरानन्द के रूप में
भगवान शिव की पूजा की जाती है यह जगह लद्दाख (कश्मीर ) में स्थित है । किसी भी रूप
में देवी माँ प्रकृति का प्रतिनिधित्व है ।
माँ श्री सुन्दरी हमारे चारों तरफ है
जो माँ प्रकृति की सुंदरता का प्रतिनिधित्व करते हैं । इस शक्तिपीठ को लेकर
विद्वानों में मतान्तर है कुछ विद्वानों का मानना है कि इस पीठ का मूल स्ािल लददाख
है जबकि कुछ का मानना है कि यह असम के सिलहट में है जहां माता सती का दक्षिण तल्प
यानि कनपटी गिरी थी ।
यहां की शक्ति श्री सुंदरी एंव भैरव सुन्दरानन्द हैं । एक
शक्तिपीठ श्रीशैलम में स्थित है कि एक और विश्वास है, आंध्र प्रदेश भी है माँ
खीरभवानी के केशीरभवानी पवित्र मंदिर भी यहां स्थित है ।
.
How to reach the temple from Leh Airport.
ReplyDelete