राशि अनुसार करें भगवान गणेश का पूजन
9. धनु राशि - हरिद्रारूप गणेश ( पीले गणेश )
भगवान गणेश आदिदेव माने गए हैं. उनका पूजन करने से धन-धान्य बढ़ता है. ज्योतिषीय राशिनुसार भगवान गणेश का पूजन और आराधना करने से सभी प्रकार की समस्याएं जैसे रोग, आर्थिक समस्या, भय, नौकरी, व्यवसाय, मकान, वाहन, विवाह, संतान, प्रमोशन आदि संबंधित सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है । राशि अनुसार भगवान गणेश का पूजन करें ।
धनु राशि- आपको जो लोग नुकसान पहुंचा रहे हैं, उन्हें खोजने में सफल हो जाएंगे। शत्रुओं का नाश करने में सफलता मिलेगी। जीवन साथी से प्रसन्नता प्राप्त होगी एवं समान मिलेगा। धनु राशि वाले लोगों को पीले रंग की गणेशजी की आराधना करना चाहिए। हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतये नमरू का उच्चारण कर चढ़ाना चाहिए।
108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नमरू का जाप करके चढ़ाएं। श्रीगणेश को नित्य लड्डुओं का भोग लगाएं। इस प्रकार पूजन करने पर भगवान श्रीगणेश सभी कामनाएं पूरी करते हैं।
108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नमरू का जाप करके चढ़ाएं। श्रीगणेश को नित्य लड्डुओं का भोग लगाएं। इस प्रकार पूजन करने पर भगवान श्रीगणेश सभी कामनाएं पूरी करते हैं।
धनु- गणेश- हरिद्रारूप , मंत्र- हुं गं ग्लौं हरिद्रागणपतयै वरवरद दुष्ट जनहृदयं स्तम्भय स्तम्भय स्वाहा॥ भोग- मोदक व केला।
जिनकी भी राशि धनु है उन्हें प्रतिदिन श्ॐ गं गणपते मंत्रश् का जप करना चाहिए. धनु राशि गुरु की राशि होती है अतरू गणेशजी को पीले फूल चढ़ाकर बेसन के लड्डुओं का भोग लगाएं. ऐसा करने से जहां समस्याएं समाप्त होंगी वहीं मनोकामनाएं भी पूर्ण होगी. धनु राशि वालों को गणेशजी के श्लक्ष्मी गणेशश् रूप की पूजा करनी चाहिए.... विशेष रू शांति और समृद्धि के लिए घर में कचरा या गंदगी ना रहने दें. पीले वस्त्र के आसन पर गणेशजी को ईशान कोन में विराजमान कर उनके समक्ष गुरुवार को घी का शुद्ध दीपक लगाएं ।
इस राशि के लोग धन प्राप्ति के लिए पान के पत्ते पर रोली से श्रीं लिखकर अपने पूजा स्थान पर रखे तथा रोज इसकी पूजा करें। यदि तुला राशि के लोग किसी बीमारी से परेशान हैं तो चंद्रमा को अर्घ्य दें और बीमारी के निवारण के लिए प्रार्थना करें।अमावस्या होने से चांद दिखाई नहीं देगा तो भी अर्घ्य दें। स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जप करें- ॐ ह्रीं क्लीं सौरू।
Comments
Post a Comment