राशि अनुसार करें भगवान गणेश का पूजन:
10. मकर राशि - लम्बोदर गणेश ( नीले गणेश )
भगवान गणेश आदिदेव माने गए हैं. उनका पूजन करने से धन-धान्य बढ़ता है. ज्योतिषीय राशिनुसार भगवान गणेश का पूजन और आराधना करने से सभी प्रकार की समस्याएं जैसे रोग, आर्थिक समस्या, भय, नौकरी, व्यवसाय, मकान, वाहन, विवाह, संतान, प्रमोशन आदि संबंधित सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है ।
मकर राशि- आपके लिए यह समय अच्छा रहेगा एवं यश-कीर्ति में वृद्धि होगी। नए वस्त्र आभूषणों की प्राप्ति होगी। योजनाएं सफल होगी। मकर राशि वाले लोगों के लिए नीले रंग के श्रीगणेश की आराधना करना सर्वोत्तम होता है। भगवान श्रीगणेश को काले तिल अर्पण करें। दूर्वा व लाल रंग के फूल पर इत्र लगाकर श्री गणेशाय नमरू का जप करके श्री गणेशजी को अर्पण करें। इससे समस्त विघ्न का निवारण होता है। गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ करें।
मकर- गणेश - लम्बोदर , मंत्र- ॐ लम्बोदराय नमः , भोग- मोदक के लड्डू, किशमिश, तिल के लड्डू।
मकर राशि वाले को प्रतिदिन लम्बोदर गणेश की आराधना करें. पूजन के दौरान गणेशजी को पान, सुपारी, इलायची व लौंग अर्पित करें और श्ॐ गं नमः मंत्र की एक माला रोज जपें.... विशेष गुरुवार को गणेश, लक्ष्मी या विष्णु मंदिर में पीले फूल चढ़ाएं. लाल सांड को मीठी रोटी खिलाएं.
मकर राशि वाले का यदि काफी समय से धन रुका हुआ है तो रुई का दीपक घर के ईशान कोण में जलाएं। यदि शादी में बाधा आ रही है तो भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें पीला वस्त्र, पीली मिठाई अर्पित करें। स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जप करें- ॐ ऐं क्लीं सौरू।
Comments
Post a Comment