राशि अनुसार करें भगवान
गणेश का पूजन
1.मेष राशि - वक्रतुण्ड गणेश
( सिंदूरी गणेश )
भगवान गणेश आदिदेव
माने गए हैं.
उनका पूजन करने
से धन-धान्य
बढ़ता है. ज्योतिषीय
राशिनुसार भगवान गणेश का
पूजन और आराधना
करने से सभी
प्रकार की समस्याएं
जैसे रोग, आर्थिक
समस्या, भय, नौकरी,
व्यवसाय, मकान, वाहन, विवाह,
संतान, प्रमोशन आदि संबंधित
सभी समस्याओं का
समाधान हो जाता
है. राशि अनुसार
भगवान गणेश का
पूजन:-
मेष राशि वाले
लोगों को सिंदूरी
रंग के गणेशजी
की आराधना करना
चाहिए। लगातार
10 दिनों तक ग्यारह
दूर्वा हल्दी के जल
में डालकर श्रीगणेश
को अर्पित करें। ऊं
गं गणपतये नमरू
को दूर्वा से
108 बार भोजपत्र पर लिखें।
ऐसी गणेश उपासना
से समस्त विघ्न
संकट का निवारण
होता है और
धन-धान्य की
प्राप्ति होती है।
.मेष राशि वालों
को अनेक लाभ
प्राप्त होंगे। सभी प्रकार
की अनुकूलता बनी
रहेगी। घर-परिवार
और कार्यों में
खुशियों की प्राप्ति
होगी एवं संतान
से प्रसन्न्ता मिलेगी।
मेष राशि वालों
को वक्रतुण्ड रूप
में गणेश जी
की आराधना करनी
चाहिए और गंः
या ॐ वक्रतुण्डाय
हूं मंत्र की
एक माला प्रतिदिन
जप कर गुड़
का भोग लगाना
चाहिए. इससे तुरंत
ही जीवन में
जो भी समस्या
होगी उसका समाधान
हो जाएगा... विशेषः
मेष राशि के
ईष्ट देव गणेश
और हनुमानजी हैं.
मंगलवार को हनुमानजी
का प्रसाद चढ़ाएं
और पूरा प्रसाद
मंदिर में ही
बांट दें ।
मेष राशि वाले
शाम के समय
घर के मुख्य
द्वार पर तेल
का दीपक जलाएं
तथा उस दीपक
में दो काली
गुंजा डाल दें
तो वर्ष भर
आपको आर्थिक रूप
से परेशानी नहीं
होगी। आपका रुका
हुआ धन भी
जल्दी ही मिल
जाएगा। रात में
लाल चंदन और
केसर घिसकर उससे
रंगा हुआ सफेद
कपड़ा यदि आप
अपने गल्ले अथवा
तिजोरी में बिछाएंगे
तो उससे आपकी
समृद्धि में हमेशा
वृद्धि होगी तथा
आकस्मिक धनहानि का अवसर
भी नहीं आएगा।
स्फटिक या कमलगट्टे
की माला से
इस मंत्र का
जप करें- ॐ
ऐं क्लीं सौ:।
Comments
Post a Comment