राशि अनुसार करें भगवान गणेश का पूजन
4- कर्क राशि - वक्रतुंड गणेश ( सफेद गणेश )
कर्क राशि- आधुनिक सुख-सुविधाएं प्राप्त करेंगे। किसी बड़े कार्य के बन जाने से हर्ष प्राप्त होगा। अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव मिलेंगे। कर्क राशि वाले लोगों के लिए सफेद रंग के गणेशजी की आराधना करना श्रेष्ठ रहता है। श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए सफेद आंकड़े के पुष्प की माला बनाकर साथ में दूर्वा की जड़ बांधकर अर्पित करें।
ऊँ श्री श्वेतार्क देवाय नमरू का जाप कम से कम 108 बार प्रतिदिन करें। भगवान श्रीगणेश को मोदक का भोग लगाएं साथ ही मक्खन भी। इस प्रकार भगवान गणेश की पूजा करने से समस्त मनोकामना पूर्ण होती है।
कर्क- गणेश- वक्रतुंड, मंत्र -॥ॐ वक्रतुण्डाय हुं॥, भोग - मोदक के लड्डू, मक्खन, खीर।
कर्क राशि रू कर्क राशि वालों को वक्रतुंड में गणेशजी की पूजा करना चाहिए और उन्हें ॐ वरदाय नरू या श्ॐ वक्रतुण्डाय हूं की एक माला प्रतिदिन जपना चाहिए. पूजन के दौरान गणेशजी को सफेद चंदन लगाकर सफेद फूल चढ़ाएं. । विशेष
प्रतिदिन रोज चंदन का टीका लगाएं और बुजुर्गों का सम्मान करें.
कर्क राशि - त्रिकोण आकृति का झंड़ा विष्णु भगवान के किसी मंदिर में ऊंचाई वाले स्थान पर इस प्रकार लगाएं कि वह लहराता रहे। इससे आपका भाग्य चमक उठेगा। यदि आपको धन लाभ की अभिलाषा है तो शाम के समय पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं। कर्क राशि के लोग स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जप करें- ॐ क्ली ऐं श्रीं।
Comments
Post a Comment