राशि
अनुसार करें भगवान
गणेश का पूजन
6 कन्या
राशि - लक्ष्मी गणेश ( वक्रतुंड
गणेश )
भगवान
गणेश आदिदेव माने
गए हैं उनका
पूजन करने से
धन-धान्य बढ़ता
है. ज्योतिषीय राशिनुसार
भगवान गणेश का
पूजन और आराधना
करने से सभी
प्रकार की समस्याएं
जैसे रोग, आर्थिक
समस्या, भय, नौकरी,
व्यवसाय, मकान, वाहन, विवाह,
संतान, प्रमोशन आदि संबंधित
सभी समस्याओं का
समाधान हो जाता
है ।
राशि
अनुसार भगवान गणेश का
पूजन कन्या राशि
वाले लोगों को
गहरे हरे रंग
के गणेशजी की
आराधना करना श्रेष्ठ
रहता है। 10 दिन तक
रोज भगवान श्रीगणेश
को साबूत हरे
मूंग 108 की संख्या
में चढ़ाएं। भगवान गणेश के
मंदिर में हरे
मूंग व गुड़
का दान करें।
कन्या
राशि- खोए हुए
धन एवं नुकसान
की पूर्ति संभव
है। धार्मिक यात्रा
का योग बनेगा।
किसी बड़े काम
से अच्छी आय
प्राप्त होने के
योग बन रहे
हैं। कन्या
राशि वा ले
लोगों को गहरे
हरे रंग के
गणेशजी की आराधना
करना श्रेष्ठ रहता
है। 10 दिन तक
रोज भगवान श्रीगणेश
को साबूत हरे
मूंग 108 की संख्या
में चढ़ाएं।
भगवान गणेश के
मंदिर में हरे
मूंग व गुड़
का दान करें। श्री
वक्रतुण्डाय नमरू मंत्र
का 108 बार जाप
करें। इस तरह
श्रीगणेश का पूजन
करने से आपको
सभी कार्यों में
सफलता प्राप्त होगी।
कन्या-
गणेश- लक्ष्मीगणेश मंत्र-
ॐ गं गणपतयै
नमः या ॐ
श्रीं श्रियैः नमः॥
भोग- हरे फल,
मूंग की दाल
के लड्डू व
किशमिश।
कन्या
राशि के जातकों
को भी गणेशजी
के लक्ष्मी गणेश
रूप का ध्यान
करना चाहिए. पूजन
के दौरान दुर्वा
के 21 जोड़े अर्पित
कर ॐ चिंतामण्ये
नमः, मंत्र की
एक माला प्रतिदिन
जपना चाहिए. इससे
उनके जीवन की
सभी तरह की
चिंताएं मिट जाएंगी....
विशेष: गणेशजी की प्रतिदिन
पूजा करें. स्थायी
सफलता के लिए
तुलसी की माला
पहनें और घर
में कभी कुत्ता
न पालें.
कन्या
राशि - यदि आपको
धन संबंधी कोई
समस्या है तो
आप लाल रुमाल
में नारियल बांधकर
अपने गल्ले अथवा
तिजोरी में रखें।
धन लाभ होने
लगेगा। इसके दो
कमलगट्टे की माला
माता लक्ष्मी के
मंदिर में दान
अर्पित करें। यदि आपको
नौकरी संबंधी कोई
समस्या है तो
आप तक रोज
मीठे चावल कौओं
को खिलाएं। इससे
आपकी समस्या का
समाधान हो जाएगा।
स्फटिक या कमलगट्टे
की माला से
इस मंत्र का
जप करें- ॐ
श्रीं ऐं सौं।
Comments
Post a Comment