.राशि के अनुसार करें गणेश पूजा
3. मिथुन राशि - लक्ष्मी गणेश ( हरे रंग गणेश )
भगवान गणेश आदिदेव माने गए हैं. उनका पूजन करने से धन-धान्य बढ़ता है. ज्योतिषीय राशिनुसार भगवान गणेश का पूजन और आराधना करने से सभी प्रकार की समस्याएं जैसे रोग, आर्थिक समस्या, भय, नौकरी, व्यवसाय, मकान, वाहन, विवाह, संतान, प्रमोशन आदि संबंधित सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है. राशि अनुसार भगवान गणेश का पूजन
घर और बाहर सभी ओर से समान प्राप्त होगा। जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी। धन की प्राप्ति शुुरू होगी। जोखिमपूर्ण कार्य करने से बचें। मिथुन राशि वाले लोगों के लि, हरे रंग की होश प्रतिमा की पूजा करना शुभ होता है। श्री गणेश की कृपा प्राप्त करने के लि, प्रतिदिन दूर्वा की माला बनाकर ऊँ श्री गं गााधिपतये नमरू 108 बार उच्चार.ा करके चढ़ाना चाहि, ।
श्री गणेश को गुड़ का नैवेद्य अर्पण करना चाहि,। इस प्रकार भगवान श्री गणेश की पूजा करने से सुख-संपत्ति की प्राप्ति होती है। मिथुन- गणेश- लक्ष्मीगणेश - मंत्र - ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतेय वरवरदं सर्वजनं में वशमानयं स्वाहा॥ भोग- मूंग के लड्डू, हरे फल।
मिथुन राशि वाले लोगों के लिए हरे रंग की गणेश प्रतिमा की पूजा करना शुभ होता है। श्रीगणेश की कृपा प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन दूर्वा की माला बनाकर ऊँ श्री गं गणाधिपतये नमरू 108 बार उच्चारण करके चढ़ाना चाहिए ।
श्रीगणेश को गुड़ का नैवैद्य अर्पण करना चाहिए। इस प्रकार भगवान श्रीगणेश की पूजा करने से सुख-संपत्ति की प्राप्ति होती है।
मिथुन राशि वाले कर्ज से परेशान होने पर लक्ष्मी पूजन के बाद गणेश की प्रतिमा को हल्दी की माला पहनाएं। इससे आपकी परेशान समाप्त हो जाएगी। यदि आप धन की कमी से जूझ रहे हैं तो लक्ष्मी-गणेश पूजन करते समय दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करके उसे अपने धन स्थान पर रखें। स्फटिक या कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का जप करें- ॐ क्लीं ऐं सः।
Comments
Post a Comment