Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2015

राशि अनुसार करें भगवान गणेश का पूजन - 12 मीन राशि - सिद्धि विनायक गणेश ( हल्दी रंग के गणेश )

राशि अनुसार करें भगवान गणेश का पूजन   12 मीन राशि - सिद्धि विनायक गणेश (  हल्दी रंग के गणेश ) भगवान गणेश आदिदेव माने गए हैं . उनका पूजन करने से धन - धान्य बढ़ता है . ज्योतिषीय राशिनुसार भगवान गणेश का पूजन और आराधना करने से सभी प्रकार की समस्याएं जैसे रोग , आर्थिक समस्या , भय , नौकरी , व्यवसाय , मकान , वाहन , विवाह , संतान , प्रमोशन आदि संबंधित सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है . राशि अनुसार भगवान गणेश का पूजन   मीन राशिय गणेशजी एवं लक्ष्मीजी की विशेष कृपा से प्रसन्नता प्राप्त हो सकती है। किसी बड़े सौदे को हल्के से न लें , सावधानी पूर्वक काम करें , लाभ मिलने की संभावनाएं हैं।   मीन राशि वाले लोगों को हल्दी रंग के श्री गणेशजी की आराधना करनी चाहिए।   हल्दी की जड़ पर आठ बार ऊं गं गं गं गं गं श्री गजाय नमरू लिखकर भगवान श्री गणेशजी को अर्पण करें।   पीले रंग के धागे में पीले पुष्प व दूर्वा की माला बना...

राशि अनुसार करें भगवान गणेश का पूजन -11. कुंभ राशि - सर्वेश्वर रूप गणेश ( आसमानी गणेश )

राशि अनुसार करें भगवान गणेश का पूजन 11. कुंभ राशि - सर्वेश्वर रूप गणेश ( आसमानी गणेश ) भगवान गणेश आदिदेव माने गए हैं . उनका पूजन करने से धन - धान्य बढ़ता है . ज्योतिषीय राशिनुसार भगवान गणेश का पूजन और आराधना करने से सभी प्रकार की समस्याएं जैसे रोग , आर्थिक समस्या , भय , नौकरी , व्यवसाय , मकान , वाहन , विवाह , संतान , प्रमोशन आदि संबंधित सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है . राशि अनुसार भगवान गणेश का पूजन : कुंभ राशि - शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी एवं संतान भी अनुकूल रहेगी। यात्रा में कोई परेशानी हो सकती है। धार्मिक कार्य करने का मौका मिलेगा। कुंभ राशि वाले लोगों को आसमानी रंग की गणेश प्रतिमा की आराधना करनी चाहिए।   श्रीगणेश पर सिंदूर का तिलक रोज लगाएं व उनके मस्तक के मध्य में हल्दी का तिलक लगाएं।   रोज हाथी को मोदक या गुड़ - रोटी खिलाएं व भगवान श्रीगणेश को 108 दूर्वा चढ़ाएं , जिससे समस्त रुके हुए कार्य में सफलता अच्छी प्राप्त हो ...