सालासर बालाजी मंदिर - राजस्थान
सालासर बालाजी का यह
मंदिर राजस्थान के
चूरू जिले में
है। गांव का
नाम सालासर है,
इसलिए सालासर वाले बालाजी
के नाम यह
मंदिर प्रसिद्ध है।
हनुमानजी की यह
प्रतिमा दाड़ी व
मूंछ से सुशोभित
है। यह मंदिर
पर्याप्त बड़ा है।
चारों ओर यात्रियों
के ठहरने के
लिए धर्मशालाएं बनी
हुई हैं।
दूर-दूर से
श्रद्धालु यहां अपनी
मनोकामनाएं लेकर आते
हैं और मनचाहा
वरदान पाते हैं।
इस मंदिर के
संस्थापक श्री मोहनदासजी
बचपन से श्री
हनुमान जी के
प्रति अगाध श्रद्धा
रखते थे। माना
जाता है कि
हनुमान जी की
यह प्रतिमा एक
किसान को जमीन
जोतते समय मिली
थी, जिसे सालासर
में सोने के
सिंहासन पर स्थापित
किया गया है।
यहाँ हर साल
भाद्रपद, आश्विन, चैत्र एवं
वैशाख की पूर्णिमा
के दिन विशाल
मेला लगता है। सालासर
बालाजी भगवान हनुमान भक्तों
का एक धार्मिक
स्थल है जो
राजस्थान के चूरू
जिले में स्थित
है। सालासर बालाजी
जयपुर से 170 किलोमीटर
और दिल्ली से
300 किलोमीटर के आसपास
है,
यह भगवान
हनुमान को समर्पित
सबसे लोकप्रिय भारतीय
मंदिरों में से
एक है। वर्ष
भर में असंख्य
भारतीय भक्त दर्शन
के लिए सालासर
धाम जाते हैं।
हर वर्ष चैत्र
पूर्णिमा और अश्विन
पूर्णिमा पर बड़े
मेलों का आयोजन
किया जाता है।
अखण्ड हरि कीर्तन
- भगवान बालाजी के मंदिर
परिसर में। अखण्ड
हरि कीर्तन (राम
के नाम का
जाप) 20 साल के
लिए जारी है।
Comments
Post a Comment