.पाताल
खड़े हनुमान मंदिर,
महू (मध्यप्रदेश)
पाताल
खड़े हनुमान मंदिर
महू नगर का
एक प्रसिद्ध बालाजी
मंदिर है ।
यहां की मूर्ति
स्वयंभू है ।
इन बालाजी के
दर्शन एवं प्रार्थना
मात्र से आपकी
सभी कामनाएं पूर्ण
हो जाती है
। इस मंदिर
में सुबह-शाम
नियमित रूप से
आरती एवं राम
भजन होते हैं
विशेषकर मंगलवार एवं शनिवार
को विशेष आरती
एवं राम भजन
आपके मन को
राम भक्ति में
लीन कर होकर
प्रभु के वशीभूत
हो जाते हैं
। इस मंदिर
में चैला चढ़ाने
(सिंदूर एवं वस्त्र)
की बहुत मान्यता
है जिसके लिए
नम्बर लगाने पड़ते
हैं
यदि आज
आपने निवेदन किया
तो एक साल
के बाद ही
आप का चैला
चढ़ाने का नम्बर
आयेगा । हर
भक्त चैला चढ़ा
कर बालाजी की
कृपा लेना चाहता
है । हर
मंगलवार व शनिवार
को ही चैला
चढ़ाने का रिवाज
है । बाला
जी को चना,
चिरोंजी एवं नारियल
का प्रसाद चढ़ाया
जाता है ,
5 तरह
के फल, मिष्ठान
एवं पान का
बीड़ा बाला जी
का बहुत पसंद
है । हनुमान
जयन्ती को विशेष
आयोजन जो कि
3 दिनों तक चलता
है जिसमें अविरल
रामायण पाठ, हनुमान
चालीसा, राम भजन
एवं महाप्रसादी, भंडारा
होता है जिसमें
भक्तो की बहुत
भीड़ लगती है
।
बालाजी की
कृपा हेतु मालवा
के भक्त जन्मदिन
एवं अन्य आयोजन
यहां के बगीचे
में आयोजित कर
बालाजी का आर्शिवाद
लेते हैं ।
अगर आप इस
ब्लाग को पढ़े
और इन्दौर आने
का मौका मिले
तो महू आकर
पाताल खड़े हनुमान
ही का आर्शिवाद
जरूर लें ।
Aaabhar aapka...Dhnayawad
ReplyDelete