वसंत पंचमी 2015 वसंत पंचमी विशुद्ध रूप से प्रकृति का लोकप्रिय त्यौहार है जो ठंड / सर्दियों के बाद सुखद खिले प्रकृति का स्वागत करता है । वसंत पंचमी ज्ञान , कला और संगीत की देवी सरस्वती को समर्पित एक लोकप्रिय हिन्दू त्यौहार है । यह वसंत का पहला दिन है जो माघ के हिन्दू महीने के पांचवें दिन पर पड़ता है । वसंत पंचमी सरस्वती देवी जो बुद्धि , ज्ञान , संगीत और संस्कृति की देवी है की पूजा करते हैं तथा पतंग महोत्सव के रूप में जाना जाता है । वसंत पंचमी सिक्ख एवं हिन्दूओं का त्यौहार है जो कि हरियाणा , उड़ीसा , त्रिपुरा , और पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है । वसंत पंचमी के साथ लोकप्रिय कालिदास का नाम जुड़ा है , कवि कालिदास को मूख समझ कर एक सुन्दर राजकुमारी से शादी न होने के कारण सरस्वती नदी में अपने को मारने की कोशिश ने उन्हें ज्ञान दिया और महान कवि कालीदास बनाया । ...