Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2017

आभामंडल और आपका स्वभाव

आभामंडल और आपका स्वभाव हर व्यक्ति के पीछे होता है आभामंडल , आभामंडल को अंग्रेजी में ओरा कहते हैं। देवी या देवताओं के पीछे जो गोलाकार प्रकाश दिखाई देता है उसे ही ओरा कहा गया है। दरअसल ओरा किसी व्यक्ति और वस्तु के भीतर बसी ऊर्जा का वह प्रवाह है जो प्रत्यक्ष तौर व खुली आँखों से कभी दिखाई नहीं देता पर उसको सिर्फ महसूस किया जा सकता है या फिर सूक्ष्मदर्शी यंत्र से देखा जा सकता है। सबसे ज्यादा प्रचलित नाम औरा , प्रभामंडल , या ऊर्जामंडल है। प्राणी के शरीर से निकलने वाली प्रज्वलित शक्ति किरणे है जिसकी ऊर्जा हर व्यक्ति में रहती है। इस प्रभामंडल का संचालन हमारे शरीर के 7 चक्र करते है , और ये चक्र हमारी मानसिक शारीरिक , भावनात्मक इत्यादि कई कडियो से जुडकर औरा के रूप मंे हमारे वर्तमान वक्त के दर्पण को तैयार करते है। जिसे देखकर और उसमें जरूरत के अनुसार बदलाव लाकर हम आने वाली , या तत्कालिक समस्याओ से निजात पा सकते हैं।            

डिप्रेशन - प्रभाव, बचाव और चिकित्सा

डिप्रेशन - प्रभाव , बचाव और चिकित्सा डिप्रेशन   का मतलब होता है कुण्ठा , तनाव , आत्महत्या की इच्छा होना। डिप्रेशन मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है , इसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ता है और व्यक्ति के मन में अजीब - अजीब से ख्याल घर करने लगते हैं। वह चीजों से डरने और घबराने लगता है।   डिप्रेशन के बहुत से कारण हो सकते हैं , यह कभी भी किसी एक कारण से नहीं होता है बल्कि कई कारणों से मिलकर होता है जैसे   केमिकल , भौतिक एवं मानसिक । डिप्रेशन मानव जीवन को किसी भी प्रकार से प्रभावित कर सकता है। वो लोग जो डिप्रेशन से परेशान होते हैं उनके पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्ते भी इस बीमारी के प्रभाव से नहीं बच पाते हैं। डिप्रेशन पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी हो जाता है । डिप्रेशन मानव जीवन के हर भाग को प्रभावित करता है जैसे षरीर , मूड , लाइफस्टाइल और सोचने समझने की शक्ति। डिप्रेशन - प्रभाव डिप्रेशन में रहते हुए व्यक्ति की आत्महत्या की इच्छा