Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2017

चौत्र नवरात्रि 2017 - आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व- (विक्रम संवत-2074)

चौत्र नवरात्रि 2017 - आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व- ( विक्रम संवत-2074 ) हिंदुओं के लिए नवरात्रि एक नौ दिन का बहुत महत्वपूर्ण त्योहार है जिसमें मानव जीवन में मा शक्ति का आशीर्वाद पाने के लिए , हिन्दू माता दैर्गा की पूजा करते हैं और नौ दिन और नौ रातों में दिव्य स्त्रीत्व के सभी स्त्री पहलुओं की पूजा करते हैं। नवरात्रि वर्ष के दो बार आयोजित किया जाता है पहलाए वसंत ऋतु की शुरुआत के दौरान और फिर से सर्दियों के मौसम की शुरुआत के दौरान। चौत्र नवरात्री आम तौर पर मार्च या अप्रैल में पड़ता हैं । चौत्र नवरात्रि के दौरान नौवीं दिन राम राम के रूप में भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है ।    चौत्र में , सभी नौ दिन मंा शक्ति के नौ रूपों की पूजा के लिए समर्पित हैं , जिसमें विस्तृत रीति - रिवाजों और अनुष्ठान हैं। चौत्र नवरात्रि को वसंत नवरात्रि के रूप में भी जाना जाता है चौत्र नवरात्री में माः शक्ति - दुर्गा , भद्रकाली , जगदम