Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2017

महाशिवरात्रि - हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार

महाशिवरात्रि - हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार भगवान शिव के पूजन का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है , फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है . माना जाता है कि सृष्टि के प्रारंभ में इसी दिन मध्यरात्रि को भगवान शंकर का ब्रह्मा से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था । महाशिवरात्रि में किसी भी प्रहर अगर भोले बाबा की आराधना की जाए , तो मां पार्वती और भोले त्रिपुरारी दिल खोलकर कर भक्तों की कामनाएं पूरी करते हैं . महाशिवरात्रि पर पूरे मन से कीजिए शिव की आराधना और पूरी कीजिए अपनी हर कामना ।   प्रलय की बेला में इसी दिन प्रदोष के समय भगवान शिव तांडव करते हुए ब्रह्मांड को तीसरे नेत्र की ज्वाला से समाप्त कर देते हैं , इसीलिए इसे महाशिवरात्रि अथवा कालरात्रि कहा गया . विश्वास किया जाता है कि तीनों लोकों की अपार सुंदरी तथा शीलवती गौरी को अर्धांगिनी बनाने वाले शिव प्रेतों और पिशाचों से घिरे रहते हैं