सावन का दूसरा सोमवार (17 जुलाई -2017) - महत्व व पूजा विधि भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना 10 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस बार के सावन की खास बात यह है कि सावन में इस बार पांच सोमवार पड़ रहे है साथ ही सावन का महीना सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही समाप्त हो रहा है। इस बार सावन के हर सोमवार को विशेष योग बन रहे है। ऐसे में भगवान शिव की पूजा का विशेष लाभ मिलेगा। 17 एवं 31 जुलाई को श्रावण माह का अष्टमी तिथि को पड़ने वाला दूसरा एवं चतुर्थ सोमवार अति विशेष है। क्योंकि अष्टमी जया तिथि के व्रत के देवता शिव हैं। इस कारण शिव जी की भक्तों पर विशेष कृपा रहेगी। इन सोमवारों को प्रथम अशिवनी नक्षत्र एवं स्वाति नक्षत्र रहने के कारण विशेष फल की प्राप्ति होगी। इस दिन शुभ योग का बनना भी अति विशेष है। सावन का दूसरा सोमवारः शिव से पाएं स्वास्थ्य और बल । सावन का दूसरा सोमवार भी सर्वार्थ सिद्घ योग लेकर आ रहा है