Skip to main content

Posts

राशि अनुसार करें भगवान गणेश का पूजन:- 10. मकर राशि - लम्बोदर गणेश ( नीले गणेश )

राशि अनुसार करें भगवान गणेश का पूजन : 10. मकर राशि - लम्बोदर गणेश ( नीले गणेश ) भगवान गणेश आदिदेव माने गए हैं . उनका पूजन करने से धन - धान्य बढ़ता है . ज्योतिषीय राशिनुसार भगवान गणेश का पूजन और आराधना करने से सभी प्रकार की समस्याएं जैसे रोग , आर्थिक समस्या , भय , नौकरी , व्यवसाय , मकान , वाहन , विवाह , संतान , प्रमोशन आदि संबंधित सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है ।     मकर राशि - आपके लिए यह समय अच्छा रहेगा एवं यश - कीर्ति में वृद्धि होगी। नए वस्त्र आभूषणों की प्राप्ति होगी। योजनाएं सफल होगी।   मकर राशि वाले लोगों के लिए नीले रंग के श्रीगणेश की आराधना करना सर्वोत्तम होता है।   भगवान श्रीगणेश को काले तिल अर्पण करें।   दूर्वा व लाल रंग के फूल पर इत्र लगाकर श्री गणेशाय नमरू का जप करके श्री गणेशजी को अर्पण करें। इससे समस्त विघ्न का निवारण होता है।   गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ करें। मकर - गणेश - लम्बोदर , मंत्र -...

राशि अनुसार करें भगवान गणेश का पूजन - 9. धनु राशि - हरिद्रारूप गणेश ( पीले गणेश )

राशि अनुसार करें भगवान गणेश का पूजन 9. धनु राशि - हरिद्रारूप गणेश ( पीले गणेश ) भगवान गणेश आदिदेव माने गए हैं . उनका पूजन करने से धन - धान्य बढ़ता है . ज्योतिषीय राशिनुसार भगवान गणेश का पूजन और आराधना करने से सभी प्रकार की समस्याएं जैसे रोग , आर्थिक समस्या , भय , नौकरी , व्यवसाय , मकान , वाहन , विवाह , संतान , प्रमोशन आदि संबंधित सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है । राशि अनुसार भगवान गणेश का पूजन करें । धनु राशि - आपको जो लोग नुकसान पहुंचा रहे हैं , उन्हें खोजने में सफल हो जाएंगे। शत्रुओं का नाश करने में सफलता मिलेगी। जीवन साथी से प्रसन्नता प्राप्त होगी एवं समान मिलेगा।   धनु राशि वाले लोगों को पीले रंग की गणेशजी की आराधना करना चाहिए।   हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतये नमरू का उच्चारण कर चढ़ाना चाहिए।   108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नमरू का जाप करके चढ़ाएं।   श्रीगणेश को नित्य लड्डुओं का भोग लगाएं...