राशि अनुसार करें भगवान गणेश का पूजन : 10. मकर राशि - लम्बोदर गणेश ( नीले गणेश ) भगवान गणेश आदिदेव माने गए हैं . उनका पूजन करने से धन - धान्य बढ़ता है . ज्योतिषीय राशिनुसार भगवान गणेश का पूजन और आराधना करने से सभी प्रकार की समस्याएं जैसे रोग , आर्थिक समस्या , भय , नौकरी , व्यवसाय , मकान , वाहन , विवाह , संतान , प्रमोशन आदि संबंधित सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है । मकर राशि - आपके लिए यह समय अच्छा रहेगा एवं यश - कीर्ति में वृद्धि होगी। नए वस्त्र आभूषणों की प्राप्ति होगी। योजनाएं सफल होगी। मकर राशि वाले लोगों के लिए नीले रंग के श्रीगणेश की आराधना करना सर्वोत्तम होता है। भगवान श्रीगणेश को काले तिल अर्पण करें। दूर्वा व लाल रंग के फूल पर इत्र लगाकर श्री गणेशाय नमरू का जप करके श्री गणेशजी को अर्पण करें। इससे समस्त विघ्न का निवारण होता है। गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ करें। मकर - गणेश - लम्बोदर , मंत्र -...