Skip to main content

FATHER'S DAY – Importance

FATHER'S DAY –  Importance


Father's Day acknowledge the contribution of fathers to individual families and to societies as large.  Father's Day provide children an opportunity to express love and respect for their fathers. The sentiment goes a long way in strengthening father-child relationship and consequently in the emotional development of a child. Celebrating Father's Day is a new concept in India.


The role of father is often relegated to a secondary status as compared to a mother. But all of us know that father is just as important for a child as the mother is. If mothers are the heroes of child rearing, significance of father in the development and emotional well being of a child is no less. Children depend on their father for their spiritual, emotional, physical, financial and social well being. For daughters, father is the ideal man in the world and also the first man they adore, while for sons, father is an idol and the strongest man they aspire to emulate. Children must therefore take full opportunity of the day and express their gratitude for fathers with all their heart. The best way to do so is to do small things that daddy appreciates and by saying “I love you, Papa” with a gift of beautiful flower.



The reasons why we should be thankful for our fathers - Dads are our role models. Traditionally, for girls, our fathers are our role models. Dads give good advice.  They’re our go-to DIY specialists.  Dads help out. Unpopular tasks such as mowing the lawn, taking out the rubbish and walking the dog are often left up to dad. Dads are adventurous.  Dads are good sports. They help us out financially. Dads encourage us to do better. 


You may be worried about an upcoming exam, a job interview or a project deadline, but our fathers are the ones who motivate us to do better. After all, no one believes you to be smarter, brighter, or more skillful than your dad. They act as our personal removal companies. Our personal taxi service. Dads inspire us to be ourselves. 



Our fathers always inspire us to be true to ourselves and to be our own person, helping us to follow our dreams and goals – both on a personal and professional level. They help us to find our feet. Helping us to walk is one of the first things our fathers will help us to do. They add humor to our lives.  They give great advice. Fathers are central to the emotional well-being of their children; they are capable caretakers and disciplinarians.

.

Comments

Popular posts from this blog

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ योग अनुसार आसन और प्राणायाम की स्थिति को मुद्रा कहा जाता है। बंध , क्रिया और मुद्रा में आसन और प्राणायाम दोनों का ही कार्य होता है। योग में मुद्राओं को आसन और प्राणायाम से भी बढ़कर माना जाता है। आसन से शरीर की हड्डियाँ लचीली और मजबूत होती है जबकि मुद्राओं से शारीरिक और मानसिक शक्तियों का विकास होता है। मुद्राओं का संबंध शरीर के खुद काम करने वाले अंगों और स्नायुओं से है। मुद्राओं की संख्या को लेकर काफी मतभेद पाए जाते हैं। मुद्रा और दूसरे योगासनों के बारे में बताने वाला सबसे पुराना ग्रंथ घेरण्ड संहिता है। हठयोग पर आधारित इस ग्रंथ को महर्षि घेरण्ड ने लिखा था। घेरंड में 25 और हठयोग प्रदीपिका में 10 मुद्राओं का उल्लेख मिलता है , लेकिन सभी योग के ग्रंथों की मुद्राओं को मिलाकर कुल 50 से 60 हस्त मुद्राएँ हैं। मानव - सरीर अनन्त रहस्यों से भरा हुआ है । शरीर की अपनी एक मुद्रामयी भाषा है । जिसे करने स...

Elephant Pearl ( Gaj Mani)

हाथी मोती ( गज मणि ) गज मणि हल्के हरे - भूरे रंग के , अंडाकार आकार का मोती , जिसकी जादुई और औषधीय  शक्ति    सर्वमान्य   है । यह हाथी मोती   एक लाख हाथियों में से एक में पाये जाने वाला मोती का एक रूप है। मोती अत्यंत दुर्लभ है और इसलिए महंगा भी है जिस किसी के पास यह होता है वह बहुत भाग्यषाली होता है इसे एक अनमोल खजाने की तरह माना गया है । इसके अलौकिक होने के प्रमाण हेतु अगर इसे साफ पानी में रखा जाए तो पानी दूधिया हो जाता है । इसी तरह अगर स्टेथोस्कोप से जांचने पर उसके दिन की धड़कन सुनी जा सकती है । अगर इसे हाथ में रखा जाता है तो थोड़ा कंपन महसूह किया जा सकता है ।   अगर गज मणि को आप नारयिल पानी में रखत हैं तो बुलबुले पैदा होने लगते हैं और पानी की मात्रा भी कम हो जाती है । चिकित्सकीय लाभ में जोड़ों के दर्द , बच्चे न पैदा होने की असमर्थता के ...

Shri Sithirman Ganesh - Ujjain

श्री स्थिरमन गणेश - उज्जैन श्री स्थिरमन गणेश   एक अति प्राचीन गणपति मंदिर जो कि उज्जैन में स्थित है । इस मंदिर एवं गणपति की विशेषता यह है कि   वे न तो दूर्वा और न ही मोदक और लडडू से प्रसन्न होते हैं उनको गुड़   की एक डली से प्रसन्न किया जाता है । गुड़ के साथ नारियल अर्पित करने से गणपति प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की झोली भर   देते हैं , हर लेते हैं भक्तों का हर दुःख और साथ ही मिलती है मन को बहुत शान्ति । इस मंदिर में सुबह गणेश जी का सिंदूरी श्रंृगार कर चांदी के वक्र से सजाया जाता है ।   यहां सुबह - शाम आरती होती है जिसमें शंखों एवं घंटों की ध्वनि मन को शांत कर   देती है । इतिहास में वर्णन मिलता है कि श्री राम जब सीता और लक्ष्मण के साथ तरपन के लिए उज्जैन आये थे तो उनका मन बहुत अस्थिर हो गया तथा माता सीता ने श्रीस्थिर गणेश की स्थापन कर पूजा की तब श्री राम का मन स्थिर हुआ ...