Skip to main content

शनिश्चरी अमावस्या का पुण्यकाल संयोग दस साल बाद

शनिश्चरी अमावस्या का पुण्यकाल संयोग 
दस साल बाद






24 जून 2017 को आषाढ़ मास की अमावस शनिवार के दिन पड़ने की वजह से इसे शनि अमावस्या या शनिश्चरी अमावस्या कहते हैं कहते हैं कि शनिवार को पड़ने वाली इस अमावस के दिन दान करने से अक्षय फल मिलते हैं, माना जाता है कि जब अमावस शनिवार को पड़ती है, तो तीर्थ पर स्नान करने से बड़े से बड़ा पाप धुल जाता है





इस बार शनिचर अमावस्या होना इसलिए भी खास है, क्योंकि यह संयोग 10 साल बाद बना है पूर्वजों की आत्मा की तृप्ति के लिए अमावस्या के सभी दिन श्राद्ध की रस्मों को करने के लिए उपयुक्त हैं। कालसर्प दोष निवारण की पूजा करने के लिए भी अमावस्या का दिन उपयुक्त होता है। शनिवार के दिन अमावस्या का पड़ना कई कारणों से काफी मायने रखती हैं.




शनि ग्रह को सीमा ग्रह भी कहा जाता है, क्योंकि मान्यता के अनुसार जहां पर सूर्य का प्रभाव खत्म हो जाता है वहीं से शनि का प्रभाव शुरू होता है   मान्यता है कि इस दिन पितरों के नाम पर काले कपड़े दान करने चाहिए   काले रंग की खाने की चीजें भी दान करने को अच्छा माना गया है   कहते हैं कि इस दिन जरूरतमंदों को दान करना बहुत पुण्य दिलाता है





कहते हैं कि जब शनिदेव खुश होते हैं, तो पितर भी खुश और शांत होते हैं   मान्यता है कि शनि की धातु लोहा है. यही वजह है कि लोहे के साथ अनाज दान करने से शनिदेव खुश होते हैं   शनिवार को चना और उड़द की दाल का दान करने की भी मान्यता है दस साल बाद शनिचरी अमावस्या का संयोग बन रहा है। यह संयोग वर्ष की दृष्टि से अनुकूल रहेगा। भारत में इसका प्रभाव कहीं अतिवृष्टि, कहीं खण्ड वृष्टि तथा कहीं सामान्य वर्षा के रूप में देखा जाएगा। 

\


जिन जातकों की जन्म कुण्डली में शनि की साढ़ेसाती, ढ़ैया, महादशा, अंतर्दशा चल रही है या शनि के कारण जिन्हें कष्ट है उन्हें इस शनिचरी अमावस्या पर शनि आराधना एवं हनुमान आराधना अवश्य रूप से करना चाहिए। शनि को वायु का कारण ग्रह माना जाता है। वर्षा ऋतु में आंधी तुफान गरज ओर चमक के साथ तेज बारिश होगी। 





सामूद्रिक तुफान के साथ प्राकृतिक प्रकोप भी देखने को  मिलेगा। हालांकि इसका प्रभाव अगस्त माह तक रहेगा। मां दुर्गा की नौ दिवसीय साधना का पर्व गुप्त नवरात्र 24 जून से प्रारंभ हो रहा है, जो भड़ली नवमी 2 जुलाई तक रहेगा। 24 जून को ही शनिचरी अमावस्या रहेगी। गुप्त नवरात्र शनिचरी अमावस्या का विशेष संयोग सुख-शांति दिलाएगा। 






कई साधक 10 महाविद्या की तंत्र साधना के लिए मां काली, तारा देवी, त्रिपुर-सुंदरी, भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, त्रिपुरी भैरवी, मां धूमा वती, मां बगलामुखी, मातंगी कमला देवी की पूजा करते हैं। इस नवरात्र में अन्य नवरात्र की तरह पूजा की जाती है। नौ दिन उपवास रखा जाता है।






Comments

Popular posts from this blog

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ योग अनुसार आसन और प्राणायाम की स्थिति को मुद्रा कहा जाता है। बंध , क्रिया और मुद्रा में आसन और प्राणायाम दोनों का ही कार्य होता है। योग में मुद्राओं को आसन और प्राणायाम से भी बढ़कर माना जाता है। आसन से शरीर की हड्डियाँ लचीली और मजबूत होती है जबकि मुद्राओं से शारीरिक और मानसिक शक्तियों का विकास होता है। मुद्राओं का संबंध शरीर के खुद काम करने वाले अंगों और स्नायुओं से है। मुद्राओं की संख्या को लेकर काफी मतभेद पाए जाते हैं। मुद्रा और दूसरे योगासनों के बारे में बताने वाला सबसे पुराना ग्रंथ घेरण्ड संहिता है। हठयोग पर आधारित इस ग्रंथ को महर्षि घेरण्ड ने लिखा था। घेरंड में 25 और हठयोग प्रदीपिका में 10 मुद्राओं का उल्लेख मिलता है , लेकिन सभी योग के ग्रंथों की मुद्राओं को मिलाकर कुल 50 से 60 हस्त मुद्राएँ हैं। मानव - सरीर अनन्त रहस्यों से भरा हुआ है । शरीर की अपनी एक मुद्रामयी भाषा है । जिसे करने स

Elephant Pearl ( Gaj Mani)

हाथी मोती ( गज मणि ) गज मणि हल्के हरे - भूरे रंग के , अंडाकार आकार का मोती , जिसकी जादुई और औषधीय  शक्ति    सर्वमान्य   है । यह हाथी मोती   एक लाख हाथियों में से एक में पाये जाने वाला मोती का एक रूप है। मोती अत्यंत दुर्लभ है और इसलिए महंगा भी है जिस किसी के पास यह होता है वह बहुत भाग्यषाली होता है इसे एक अनमोल खजाने की तरह माना गया है । इसके अलौकिक होने के प्रमाण हेतु अगर इसे साफ पानी में रखा जाए तो पानी दूधिया हो जाता है । इसी तरह अगर स्टेथोस्कोप से जांचने पर उसके दिन की धड़कन सुनी जा सकती है । अगर इसे हाथ में रखा जाता है तो थोड़ा कंपन महसूह किया जा सकता है ।   अगर गज मणि को आप नारयिल पानी में रखत हैं तो बुलबुले पैदा होने लगते हैं और पानी की मात्रा भी कम हो जाती है । चिकित्सकीय लाभ में जोड़ों के दर्द , बच्चे न पैदा होने की असमर्थता के इलाज और तनाव से राहत के

Shri Sithirman Ganesh - Ujjain

श्री स्थिरमन गणेश - उज्जैन श्री स्थिरमन गणेश   एक अति प्राचीन गणपति मंदिर जो कि उज्जैन में स्थित है । इस मंदिर एवं गणपति की विशेषता यह है कि   वे न तो दूर्वा और न ही मोदक और लडडू से प्रसन्न होते हैं उनको गुड़   की एक डली से प्रसन्न किया जाता है । गुड़ के साथ नारियल अर्पित करने से गणपति प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की झोली भर   देते हैं , हर लेते हैं भक्तों का हर दुःख और साथ ही मिलती है मन को बहुत शान्ति । इस मंदिर में सुबह गणेश जी का सिंदूरी श्रंृगार कर चांदी के वक्र से सजाया जाता है ।   यहां सुबह - शाम आरती होती है जिसमें शंखों एवं घंटों की ध्वनि मन को शांत कर   देती है । इतिहास में वर्णन मिलता है कि श्री राम जब सीता और लक्ष्मण के साथ तरपन के लिए उज्जैन आये थे तो उनका मन बहुत अस्थिर हो गया तथा माता सीता ने श्रीस्थिर गणेश की स्थापन कर पूजा की तब श्री राम का मन स्थिर हुआ । कहा जाता है कि राजा व