Skip to main content

लेपाक्षी शिव मंदिर - ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और पुरातत्व महत्व .



लेपाक्षी शिव मंदिर - ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और पुरातत्व महत्व .


भारत के आंध्र प्रदे के अनंतपुर जिले में लेपाक्षी एक बहुत छोटा सा गांव जो कि हिन्दूपुर से 15 किलोमीटर एवं बैंगलोर से 120 किलोमीटर की दूरी पर अपने ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और पुरातत्व महत्व के लिए जाना जाता है भगवान षिव, विष्णु और वीरभद्र के पूजन के लिए सन् (1336-1646) में बनाया गया था एक कछुआ आकार की पहाड़ी पर मंदिर परिसर के पास एक बड़े ग्रेनाइट है नंदी बैल जो कि एक पहाड़ी कूर्म सैला के रूप में जाना जाता है


शिव के बैल नंदी मंदिर से लगभग 200 मीटर लेपाक्षी की मुख्य सड़क पर एक ग्रेनाइट अखंड मूर्ति है। यह 4.5 मीटर से अधिक है और 8.23 मीटर लम्बी सबसे बड़ा नंदी की मूर्ति है यहां शिवलिंग जो मंदिर के अंदर एक बड़ा सांप द्वारा परिरक्षित है वास्तुकला की विशिष्ट शैली में निर्मित, मंदिर भगवान, देवी, नर्तकों और संगीतकारों के कई अति सुंदर मूर्तियां, और सभी दीवारों, स्तंभों पर चित्रों के सैकड़ों और महाभारत, रामायण के महाकाव्यों से छत का चित्रण कहानियों, और सुविधाओं पुराणों को ता है  

 वीरभद्र मंदिर अपने आश्चर्य के लिए प्रसिद्ध है। 70 पत्थर के खम्भों के अलावा, वहाँ एक है कि छत से लटका हुआ है। स्तंभ के आधार मुश्किल से जमीन को छू लेती है और इस तरह के कागज की एक पतली शीट या अन्य करने के लिए एक तरफ से कपड़े का एक टुकड़ा के रूप में वस्तुओं पारित करने के लिए संभव है। गांव लेपाक्षी महान भारतीय महाकाव्य रामायण में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। 



किंवदंती है कि पक्षी जटायु, लंका, रावण के राजा से घायल हो गए, जो दूर सीता, राम की पत्नी, अयोध्या के राजा ले जा रहा था राजा के खिलाफ एक व्यर्थ लड़ाई के बाद यहां गिर गया है। राम मौके पर पहुंचें और पक्षी को उठने को कहा


आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में स्थित लेपाक्षी मंदिर हवा में झूलते पिलर्स के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इस मंदिर में लगभग 80 से ज्यादा पिलर्स हैं जो बिना किसी सहारे के खड़े है और मंदिर को संभाले हुए हैं। लेपाक्षी मंदिर के ये अनोखे पिलर यहां आने वाले लाखों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र हैं। यहां आने वाले भक्तों पर्यटकों का मानना है कि इन पिलर्स के नीचे से अपना कपड़ा निकालने से सुख-समृद्धि मिलती है।



रावण से सीता को बचाते हुए यहीं गिरे थे पक्षीराज जटायु - इस लेपाक्षी नाम के पीछे एक कहानी है कि सीता का अपहरण कर जब रावण उन्हें अपने साथ लंका लेकर जा रहा था, तभी पक्षीराज जटायु ने रावण से युद्ध किया और घायल हो कर इसी स्थान पर गिरे थे। उसी दौरान भगवान श्रीराम और लक्ष्मण सीता माता की खोज करते हुए यहां आए थे, तो श्रीराम ने तेलुगु शब्द में जटायु को कहा थाले पाक्षी जिसका अर्थ हैउठो पक्षी



अंग्रेजों ने की थी लटके पिलर्स की मिस्ट्री जानने की कोशिश - 16वीं सदी में बने इस मंदिर के रहस्य को जानने के लिए अंग्रेजों में इसे शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। जब एक अंग्रेज इंजीनियर ने इसके रहस्य को जानने के लिए मंदिर को तोड़ने का प्रयास किया तब यह पता चला की इस मंदिर के सभी पिलर हवा में झूलते हैं। मंदिर को सन् 1583 में विजयनगर के राजा के लिए काम करने वाले दो भाईयों ’’विरुपन्ना और वीरन्ना’’ ने बनाया था। वहीं, पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इसे ऋषि अगस्त ने बनाया था।


इस मंदिर में हैं भारत की सबसे बड़ी नाग प्रतिमा - यह मंदिर भगवान शिव, विष्णु और वीरभद्र के लिए बनाया गया है। यहां तीनों भगवानों के अलग-अलग मंदिर भी मौजूद हैं। यहां मंदिर परिसर में एक बड़ी नागलिंग प्रतिमा लगी है, जो कि एक ही पत्थर से बनी है। यह भारत की सबसे बड़ी नागलिंग प्रतिमा मानी जाती है। काले ग्रेनाइट पत्थर से बनी इस मूर्ति में एक शिवलिंग के ऊपर सात फन वाला नाग बैठा है। दूसरी ओर मंदिर में रामपदमएक मान्यता के मुताबिक श्रीराम के पांव के निशानस्थित हैं।




Comments

Popular posts from this blog

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ योग अनुसार आसन और प्राणायाम की स्थिति को मुद्रा कहा जाता है। बंध , क्रिया और मुद्रा में आसन और प्राणायाम दोनों का ही कार्य होता है। योग में मुद्राओं को आसन और प्राणायाम से भी बढ़कर माना जाता है। आसन से शरीर की हड्डियाँ लचीली और मजबूत होती है जबकि मुद्राओं से शारीरिक और मानसिक शक्तियों का विकास होता है। मुद्राओं का संबंध शरीर के खुद काम करने वाले अंगों और स्नायुओं से है। मुद्राओं की संख्या को लेकर काफी मतभेद पाए जाते हैं। मुद्रा और दूसरे योगासनों के बारे में बताने वाला सबसे पुराना ग्रंथ घेरण्ड संहिता है। हठयोग पर आधारित इस ग्रंथ को महर्षि घेरण्ड ने लिखा था। घेरंड में 25 और हठयोग प्रदीपिका में 10 मुद्राओं का उल्लेख मिलता है , लेकिन सभी योग के ग्रंथों की मुद्राओं को मिलाकर कुल 50 से 60 हस्त मुद्राएँ हैं। मानव - सरीर अनन्त रहस्यों से भरा हुआ है । शरीर की अपनी एक मुद्रामयी भाषा है । जिसे करने स...

Elephant Pearl ( Gaj Mani)

हाथी मोती ( गज मणि ) गज मणि हल्के हरे - भूरे रंग के , अंडाकार आकार का मोती , जिसकी जादुई और औषधीय  शक्ति    सर्वमान्य   है । यह हाथी मोती   एक लाख हाथियों में से एक में पाये जाने वाला मोती का एक रूप है। मोती अत्यंत दुर्लभ है और इसलिए महंगा भी है जिस किसी के पास यह होता है वह बहुत भाग्यषाली होता है इसे एक अनमोल खजाने की तरह माना गया है । इसके अलौकिक होने के प्रमाण हेतु अगर इसे साफ पानी में रखा जाए तो पानी दूधिया हो जाता है । इसी तरह अगर स्टेथोस्कोप से जांचने पर उसके दिन की धड़कन सुनी जा सकती है । अगर इसे हाथ में रखा जाता है तो थोड़ा कंपन महसूह किया जा सकता है ।   अगर गज मणि को आप नारयिल पानी में रखत हैं तो बुलबुले पैदा होने लगते हैं और पानी की मात्रा भी कम हो जाती है । चिकित्सकीय लाभ में जोड़ों के दर्द , बच्चे न पैदा होने की असमर्थता के ...

Shri Sithirman Ganesh - Ujjain

श्री स्थिरमन गणेश - उज्जैन श्री स्थिरमन गणेश   एक अति प्राचीन गणपति मंदिर जो कि उज्जैन में स्थित है । इस मंदिर एवं गणपति की विशेषता यह है कि   वे न तो दूर्वा और न ही मोदक और लडडू से प्रसन्न होते हैं उनको गुड़   की एक डली से प्रसन्न किया जाता है । गुड़ के साथ नारियल अर्पित करने से गणपति प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की झोली भर   देते हैं , हर लेते हैं भक्तों का हर दुःख और साथ ही मिलती है मन को बहुत शान्ति । इस मंदिर में सुबह गणेश जी का सिंदूरी श्रंृगार कर चांदी के वक्र से सजाया जाता है ।   यहां सुबह - शाम आरती होती है जिसमें शंखों एवं घंटों की ध्वनि मन को शांत कर   देती है । इतिहास में वर्णन मिलता है कि श्री राम जब सीता और लक्ष्मण के साथ तरपन के लिए उज्जैन आये थे तो उनका मन बहुत अस्थिर हो गया तथा माता सीता ने श्रीस्थिर गणेश की स्थापन कर पूजा की तब श्री राम का मन स्थिर हुआ ...