. रामनवमी - भगवान राम का जन्म दिवस ( हिंदुओं का प्रमुख त्योहार ) भगवान विष्णु ने असुरों का संहार करने के लिए राम रूप में पृथ्वी पर अवतार लिया और जीवन में मर्यादा का पालन करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। त्रेता युग में अत्याचारी रावन के अत्याचारो से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ था । साधू संतो का जीना मुश्किल हो गया था । अत्याचारी रावण ने अपने प्रताप से नव ग्रहों और काल को भी बंदी बना लिया था । कोई भी देव या मानव रावण का अंत नहीं कर पा रहा था । तब पालनकर्त्ता भगवान विष्णु ने राम के रूप में अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र के रूप में जन्म लिया । यानि भगवान श्री राम भगवान विष्णु के ही अवतार थे। अगस्त्यसंहिताके अनुसार चैत्र शुक्ल नवमी के दिन पुनर्वसु नक्षत्र , कर्क लग्न में जब सूर्य अन्यान्य पाँच ग्रहों की शुभ दृष्टिके साथ मेष राशि पर विराजमान थे , तभी साक्षात् भगवान् श्रीरामका माता कौसल्या के गर्भ से जन्म हुआ। चैत्र शुक्ल ...