Skip to main content

DWI MUKHI CHINTAMANI GANESH ( Mandsaur)


-f}eq[kh fparkef.k x.ks’k  & eanlkSj ¼izfl) eafnj½


Hkxoku Jh x.ks’k ds izfl) eafnjksa esa f}eq[kh x.kifr tks fd e/;izns’k ds eanlkSj ’kgj esa fLFkr gS A ,d gh f’kyk ij ckIrk ds nks :Ik] igyk iakp lwM+ksa okys cIik tks vkids nq[k gjrs gSa vkSj nwljh vksj dtZ ls eqfDr fnykus okys lsB x.kifr A bl ewfrZ ds ckjs eas dgk tkrk gS fd ,d ewypan Lo.kZdkj dks lius esa  bl f’kyk dk vkHkkl gqvk tks ukgj lS;n igkM+h ds ikl rkykc esa pVVkuksa ds uhps fn[kkbZ nh A ftldh LFkkiuk 22 twu 1929 dks /kwe /kke ls dh xbZ A vkt ;gka HkDrksa dk rkark yxk jgrk gS A ;g ,d ,slh v[k.M ewfrZ tks fd ,d gh f’kyk esa x<+h gqbZ gSA igys x.kifr ls vki viuk eu pkgk oj nku ekax ldrs gSa] eu pkgs dkyst esa nkf[kys dh fourh dj ldrs gSa] ?kj ds dys’k ls NqVdkjk ik ldrs gSa A ;gka vkus ij gj fujk’k esa dks feyrk gS lgkjk A nwljs igyw okys lsB x.kifr ls vki O;kikj gsrq fuosnu dj ldrs gSa ] tks fd /ka/ksa @O;kikj esa ykHk gksus ij 5 ;k 10 izfr’kr ;k vf/kd dk fyf[kr fuosnu iqtkjh th ds nsdj tk ldrs gSa ekU;rk iwjh gksus ij  bruh ykHk jkf’k eafnj esa nku djuk gksrh gSa A x.kifr dh n;k ls vkt rd dksbZ Hkh HkDr fujk’k ugha x;k gS A ,d ckj -f}eq[kh fparkef.k x.ks’k  & eanlkSj ¼izfl) eafnj½ ds n’kZu t:j djsa A



Comments

Popular posts from this blog

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ योग अनुसार आसन और प्राणायाम की स्थिति को मुद्रा कहा जाता है। बंध , क्रिया और मुद्रा में आसन और प्राणायाम दोनों का ही कार्य होता है। योग में मुद्राओं को आसन और प्राणायाम से भी बढ़कर माना जाता है। आसन से शरीर की हड्डियाँ लचीली और मजबूत होती है जबकि मुद्राओं से शारीरिक और मानसिक शक्तियों का विकास होता है। मुद्राओं का संबंध शरीर के खुद काम करने वाले अंगों और स्नायुओं से है। मुद्राओं की संख्या को लेकर काफी मतभेद पाए जाते हैं। मुद्रा और दूसरे योगासनों के बारे में बताने वाला सबसे पुराना ग्रंथ घेरण्ड संहिता है। हठयोग पर आधारित इस ग्रंथ को महर्षि घेरण्ड ने लिखा था। घेरंड में 25 और हठयोग प्रदीपिका में 10 मुद्राओं का उल्लेख मिलता है , लेकिन सभी योग के ग्रंथों की मुद्राओं को मिलाकर कुल 50 से 60 हस्त मुद्राएँ हैं। मानव - सरीर अनन्त रहस्यों से भरा हुआ है । शरीर की अपनी एक मुद्रामयी भाषा है । जिसे करने स...

Elephant Pearl ( Gaj Mani)

हाथी मोती ( गज मणि ) गज मणि हल्के हरे - भूरे रंग के , अंडाकार आकार का मोती , जिसकी जादुई और औषधीय  शक्ति    सर्वमान्य   है । यह हाथी मोती   एक लाख हाथियों में से एक में पाये जाने वाला मोती का एक रूप है। मोती अत्यंत दुर्लभ है और इसलिए महंगा भी है जिस किसी के पास यह होता है वह बहुत भाग्यषाली होता है इसे एक अनमोल खजाने की तरह माना गया है । इसके अलौकिक होने के प्रमाण हेतु अगर इसे साफ पानी में रखा जाए तो पानी दूधिया हो जाता है । इसी तरह अगर स्टेथोस्कोप से जांचने पर उसके दिन की धड़कन सुनी जा सकती है । अगर इसे हाथ में रखा जाता है तो थोड़ा कंपन महसूह किया जा सकता है ।   अगर गज मणि को आप नारयिल पानी में रखत हैं तो बुलबुले पैदा होने लगते हैं और पानी की मात्रा भी कम हो जाती है । चिकित्सकीय लाभ में जोड़ों के दर्द , बच्चे न पैदा होने की असमर्थता के ...

Shri Sithirman Ganesh - Ujjain

श्री स्थिरमन गणेश - उज्जैन श्री स्थिरमन गणेश   एक अति प्राचीन गणपति मंदिर जो कि उज्जैन में स्थित है । इस मंदिर एवं गणपति की विशेषता यह है कि   वे न तो दूर्वा और न ही मोदक और लडडू से प्रसन्न होते हैं उनको गुड़   की एक डली से प्रसन्न किया जाता है । गुड़ के साथ नारियल अर्पित करने से गणपति प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की झोली भर   देते हैं , हर लेते हैं भक्तों का हर दुःख और साथ ही मिलती है मन को बहुत शान्ति । इस मंदिर में सुबह गणेश जी का सिंदूरी श्रंृगार कर चांदी के वक्र से सजाया जाता है ।   यहां सुबह - शाम आरती होती है जिसमें शंखों एवं घंटों की ध्वनि मन को शांत कर   देती है । इतिहास में वर्णन मिलता है कि श्री राम जब सीता और लक्ष्मण के साथ तरपन के लिए उज्जैन आये थे तो उनका मन बहुत अस्थिर हो गया तथा माता सीता ने श्रीस्थिर गणेश की स्थापन कर पूजा की तब श्री राम का मन स्थिर हुआ ...