Skip to main content

Lohri Festival 2015

Lohri Festival –2015



Lohri is a famous Punjabi festival and is a welcoming event for the starting of spring and farewell time for winter.  A grand Bonfire encircled by the group of folks dancing and singing marry-making Lohri song.


 People in huge groups gather in a large open field around the Bonfire. The newly-wed couples walk around the Bonfire and lay down Revadi, Peanuts and popcorn. To fire up the Lohri eve people dance on the tunes of Bhangra Music with all the musical instruments like Dhol, manjeera. 



This fantastic Punjabi Festival Lohri indeed fills millions of energetic vibes. Every year Lohri Festival falls on 13th January. It is a day before Makar Sankranti (time of Sun entering into Northern Hemisphere), a significant Hindu Festival. In some places Lohri also referred with different names, such as Makar-Sankranti in north India, Pongal in Tamilnadu, Sankranti in Karnataka, Bihu in Assam and Bhogi in Andhra Pradesh.


 The  reason of celebrating this festival is that Lohri word was originated from the word tilorhi (a combination of til and rorhi). Farmers celebrate Lohri as a beginning of the new financial year. Lohri is celebrated by the people in India with lots of joy and happiness like other festival. It is the festival which brings together all the family members, relatives and friends at one place. 



At this day people meet and enjoy distributing sweets to each other. It is a most famous harvest festival of great importance for the farmers. People light a bon fire at this day, then sing a song and dance around it. They throw some rewaries, popcorn, sugar-candies, sesame seeds, gur and other things in the fire while singing and dancing around the bonfire.



People get together in the evening after sunset where they lit a huge bonfire to the harvested fields. People make circle, sings song and dance around the bonfire. They throw some rice, popcorn or other eatables to the fire while shouting loudly as “Aadar aye dilather jaye” means they call lots of honour to home and remove poverty. 


They pray to their God Agni and Sun for the land abundance and prosperity. After the pooja ceremony they meet their friends, relatives, neighbours, etc and distribute greetings, gifts, Prasad and lots of wishes. They enjoy eating dinner of delicious foods like makki-ki-roti and sarson-ka-saag. They make kheer of sugar cane juice as a sweet dish to especially celebrate this day.









Comments

Popular posts from this blog

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ योग अनुसार आसन और प्राणायाम की स्थिति को मुद्रा कहा जाता है। बंध , क्रिया और मुद्रा में आसन और प्राणायाम दोनों का ही कार्य होता है। योग में मुद्राओं को आसन और प्राणायाम से भी बढ़कर माना जाता है। आसन से शरीर की हड्डियाँ लचीली और मजबूत होती है जबकि मुद्राओं से शारीरिक और मानसिक शक्तियों का विकास होता है। मुद्राओं का संबंध शरीर के खुद काम करने वाले अंगों और स्नायुओं से है। मुद्राओं की संख्या को लेकर काफी मतभेद पाए जाते हैं। मुद्रा और दूसरे योगासनों के बारे में बताने वाला सबसे पुराना ग्रंथ घेरण्ड संहिता है। हठयोग पर आधारित इस ग्रंथ को महर्षि घेरण्ड ने लिखा था। घेरंड में 25 और हठयोग प्रदीपिका में 10 मुद्राओं का उल्लेख मिलता है , लेकिन सभी योग के ग्रंथों की मुद्राओं को मिलाकर कुल 50 से 60 हस्त मुद्राएँ हैं। मानव - सरीर अनन्त रहस्यों से भरा हुआ है । शरीर की अपनी एक मुद्रामयी भाषा है । जिसे करने स

Elephant Pearl ( Gaj Mani)

हाथी मोती ( गज मणि ) गज मणि हल्के हरे - भूरे रंग के , अंडाकार आकार का मोती , जिसकी जादुई और औषधीय  शक्ति    सर्वमान्य   है । यह हाथी मोती   एक लाख हाथियों में से एक में पाये जाने वाला मोती का एक रूप है। मोती अत्यंत दुर्लभ है और इसलिए महंगा भी है जिस किसी के पास यह होता है वह बहुत भाग्यषाली होता है इसे एक अनमोल खजाने की तरह माना गया है । इसके अलौकिक होने के प्रमाण हेतु अगर इसे साफ पानी में रखा जाए तो पानी दूधिया हो जाता है । इसी तरह अगर स्टेथोस्कोप से जांचने पर उसके दिन की धड़कन सुनी जा सकती है । अगर इसे हाथ में रखा जाता है तो थोड़ा कंपन महसूह किया जा सकता है ।   अगर गज मणि को आप नारयिल पानी में रखत हैं तो बुलबुले पैदा होने लगते हैं और पानी की मात्रा भी कम हो जाती है । चिकित्सकीय लाभ में जोड़ों के दर्द , बच्चे न पैदा होने की असमर्थता के इलाज और तनाव से राहत के

Shri Sithirman Ganesh - Ujjain

श्री स्थिरमन गणेश - उज्जैन श्री स्थिरमन गणेश   एक अति प्राचीन गणपति मंदिर जो कि उज्जैन में स्थित है । इस मंदिर एवं गणपति की विशेषता यह है कि   वे न तो दूर्वा और न ही मोदक और लडडू से प्रसन्न होते हैं उनको गुड़   की एक डली से प्रसन्न किया जाता है । गुड़ के साथ नारियल अर्पित करने से गणपति प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की झोली भर   देते हैं , हर लेते हैं भक्तों का हर दुःख और साथ ही मिलती है मन को बहुत शान्ति । इस मंदिर में सुबह गणेश जी का सिंदूरी श्रंृगार कर चांदी के वक्र से सजाया जाता है ।   यहां सुबह - शाम आरती होती है जिसमें शंखों एवं घंटों की ध्वनि मन को शांत कर   देती है । इतिहास में वर्णन मिलता है कि श्री राम जब सीता और लक्ष्मण के साथ तरपन के लिए उज्जैन आये थे तो उनका मन बहुत अस्थिर हो गया तथा माता सीता ने श्रीस्थिर गणेश की स्थापन कर पूजा की तब श्री राम का मन स्थिर हुआ । कहा जाता है कि राजा व