Skip to main content

(44) VISHALKASHI SHAKTI PEETH - VARANASHI

(44) विशालकाशी शक्तिपीठ -  वाराणसी



वाराणसी भी विशालकाशी मणिकर्णिका के रूप में जाना जाता है । कुछ लोगों को भी जगह विशालकाशी मणि करनीशक्ति के रूप में मंदिर को संबोधित । यहां पर देवी मां मणिकर्णिका या मणिकर्णी  के रूप में जाना जाता है । विशालकाशी शक्तिपीठ मीर घाट के तट पर गंगा में वाराणसी, उत्तर प्रदेश में स्थित है जो कि हिंदू देवी माँ को समर्पित सबसे पवित्र मंदिर है । 


इस स्थान पर देवी की बालियां या आंखें सती वाराणसी के इस पवित्र स्थान पर गिरी थी । वाराणसी के पवित्र भूगोल में छह अंक का प्रतीक कहा जाता है । विश्वकाशी मंदिर का वार्षिक मंदिर त्यौहार में ढलते पखवाड़े के काजली तीज (काला तृतीया) , तीसरे चंद्र दिन (तीज) को मनाया जाता है भाद्रपद । भारतीय बरसात के मौसम के आखिरी महीने में महिलाओं को इस समय चारों ओर काजली कहा जाता है । 

‘‘कामुक’’ बरसात के मौसम गाने गाते हैं । पवित्र दिन महिलाओं द्वारा भाइयों के कल्याण के लिए विशेष रूप से मनाया जाता है ।  यह मंदिर विशेष रूप से पानी शरीर भी वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर के साथ जुड़ा हुआ है । इस जगह की मान्यता है जो भी उनके मन में इच्छा हो विशेषकर निःसंतान बच्चे और अविवाहित लड़कियों को बहुत जल्द ही अपने पति प्राप्त हो जाते हैं ।

 हिन्दू धर्म मंे काशी तीनों लोकों में न्यारी नगरी है, जो भगवान शिव के त्रिशूल पर विराजती है । यह शक्तिपीठ मां दुर्गा की शक्ति का प्रतीक है और नवरात्र के दौरान यहां पूजा-अर्चना का कई गुना फल प्राप्त होता है । हर वर्ष लाखों श्रद्धालु इस शक्तिपीठ के दर्शन करने के लिए आते हैं । यहां आने वाले हिन्दू श्रद्धालु विशालाक्षी को ‘‘मणिकर्णी ’’ के नाम से भी जानते हैं । यहां देवी सती के दाहिने कान के कुंडल गिरे थे । देवी मां के रूप में विशालक्षी तथा भगवान शिव के रूप में काल भैरव की पूजा करते हैं ।





Comments

Popular posts from this blog

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ योग अनुसार आसन और प्राणायाम की स्थिति को मुद्रा कहा जाता है। बंध , क्रिया और मुद्रा में आसन और प्राणायाम दोनों का ही कार्य होता है। योग में मुद्राओं को आसन और प्राणायाम से भी बढ़कर माना जाता है। आसन से शरीर की हड्डियाँ लचीली और मजबूत होती है जबकि मुद्राओं से शारीरिक और मानसिक शक्तियों का विकास होता है। मुद्राओं का संबंध शरीर के खुद काम करने वाले अंगों और स्नायुओं से है। मुद्राओं की संख्या को लेकर काफी मतभेद पाए जाते हैं। मुद्रा और दूसरे योगासनों के बारे में बताने वाला सबसे पुराना ग्रंथ घेरण्ड संहिता है। हठयोग पर आधारित इस ग्रंथ को महर्षि घेरण्ड ने लिखा था। घेरंड में 25 और हठयोग प्रदीपिका में 10 मुद्राओं का उल्लेख मिलता है , लेकिन सभी योग के ग्रंथों की मुद्राओं को मिलाकर कुल 50 से 60 हस्त मुद्राएँ हैं। मानव - सरीर अनन्त रहस्यों से भरा हुआ है । शरीर की अपनी एक मुद्रामयी भाषा है । जिसे करने स...

Elephant Pearl ( Gaj Mani)

हाथी मोती ( गज मणि ) गज मणि हल्के हरे - भूरे रंग के , अंडाकार आकार का मोती , जिसकी जादुई और औषधीय  शक्ति    सर्वमान्य   है । यह हाथी मोती   एक लाख हाथियों में से एक में पाये जाने वाला मोती का एक रूप है। मोती अत्यंत दुर्लभ है और इसलिए महंगा भी है जिस किसी के पास यह होता है वह बहुत भाग्यषाली होता है इसे एक अनमोल खजाने की तरह माना गया है । इसके अलौकिक होने के प्रमाण हेतु अगर इसे साफ पानी में रखा जाए तो पानी दूधिया हो जाता है । इसी तरह अगर स्टेथोस्कोप से जांचने पर उसके दिन की धड़कन सुनी जा सकती है । अगर इसे हाथ में रखा जाता है तो थोड़ा कंपन महसूह किया जा सकता है ।   अगर गज मणि को आप नारयिल पानी में रखत हैं तो बुलबुले पैदा होने लगते हैं और पानी की मात्रा भी कम हो जाती है । चिकित्सकीय लाभ में जोड़ों के दर्द , बच्चे न पैदा होने की असमर्थता के ...

Shri Sithirman Ganesh - Ujjain

श्री स्थिरमन गणेश - उज्जैन श्री स्थिरमन गणेश   एक अति प्राचीन गणपति मंदिर जो कि उज्जैन में स्थित है । इस मंदिर एवं गणपति की विशेषता यह है कि   वे न तो दूर्वा और न ही मोदक और लडडू से प्रसन्न होते हैं उनको गुड़   की एक डली से प्रसन्न किया जाता है । गुड़ के साथ नारियल अर्पित करने से गणपति प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की झोली भर   देते हैं , हर लेते हैं भक्तों का हर दुःख और साथ ही मिलती है मन को बहुत शान्ति । इस मंदिर में सुबह गणेश जी का सिंदूरी श्रंृगार कर चांदी के वक्र से सजाया जाता है ।   यहां सुबह - शाम आरती होती है जिसमें शंखों एवं घंटों की ध्वनि मन को शांत कर   देती है । इतिहास में वर्णन मिलता है कि श्री राम जब सीता और लक्ष्मण के साथ तरपन के लिए उज्जैन आये थे तो उनका मन बहुत अस्थिर हो गया तथा माता सीता ने श्रीस्थिर गणेश की स्थापन कर पूजा की तब श्री राम का मन स्थिर हुआ ...