शमी वृक्ष - आध्यात्मिक , पौराणिक एवं आयुर्वेदिक महत्व पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कुछ पेड़ - पौधों को घर में लगाने व उनकी उपासना करने से घर में खुशहाली रहती है , घर में सदैव लक्ष्मी का वास रहता है उनमें से एक है शमी का वृक्ष जो घर में समृद्धि प्रदान करता है तथा देवी - देवताओं की कृपा बनी रहती है। शमी के पेड़ की पूजा करने से घर में शनि का प्रकोप कम होता है। घर में शमी का पौधा लगाकर पूजा करने से आपके कामों में आने वाली रुकावट दूर होगी। शमी वृक्ष की लकड़ी को यज्ञ की वेदी के लिए पवित्र माना जाता है। शनिवार को करने वाले यज्ञ में शमी की लकड़ी से बनी वेदी का विशेष महत्व है। शमी को गणेश जी का प्रिय वृक्ष माना जाता है। इसलिए भगवान गणेश की आराधना में शमी के वृक्ष की पत्तियों को अर्पित किया जाता है। सुबह के समय उठने के बाद शमी के वृक्ष के दर्शन को शुभ माना जाता है। शमी के वृक्ष पर कई देवताओं का वास ...