Skip to main content

नाग पंचमी - 2016

नाग पंचमी -  2016






 सावन माह के दौरान शुक्ल पक्ष पंचमी नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है आमतौर पर नाग पंचमी के दिन के बाद दो दिन बाद हरियाली तीज  का त्यौहार आता है महिलाएं नाग देवता की पूजा एवं सांप को दूध प्रदान करती हैं तथा वे अपने भाइयों एवं परिवार के कल्याण के लिए प्रार्थना करती हैं महाकालेश्वर मंदिर की तीसरी मंजिल पर स्थित नाग चंद्रेश्वर मंदिर नागपचंमी के अवसर पर केवल वर्ष में एक बार ही खोला जाता है तब लाखों श्रद्धालु प्रार्थना एवं अनुष्ठान के लिए एकत्रित होते हैं नाग चंद्रेश्वर मंदिर महाकालेश्वर मंदिर के 3 खंड में स्थित है इस मंदिर में पूजा करने के बाद जीवन के सभी कष्टों से राहत मिल जाती है महाकालेश्वर मंदिर में नाग चंद्रेश्वर मंदिर के अवसर पर 12.00 बजे प्रातः पट खोले जाते हैं और मंदिर वे केवल 24 घंटे के लिए खुले हैं .नाग पंचमी के अवसर पर उज्जैन के नाग चंद्रेश्वर मंदिर में पूजा का विधान है


नागचंद्रेश्वर मंदिर ( उज्जैन ) - सर्प दोष से मुक्ति
महाकालेश्वर मंदिर परिसर में नाग चंद्रेश्वर मंदिर स्थित है हिन्दू धर्म में सदियों से नागों की पूजा करने की परंपरा रही है हिन्दू परंपरा में नागों को भगवान का आभूषण भी माना गया है वैसे तो भारत में नागों के अनेक मंदिर हैं इन्हीं में से एक मंदिर है उज्जैन स्थित नागचंद्रेश्वर का, जो की उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर की तीसरी मंजिल में स्थित है इसकी खास बात यह है कि यह मंदिर साल में सिर्फ एक दिन नागपंचमी (श्रावण शुक्ल पंचमी) पर ही दर्शनों के लिए खोला जाता है ऐसी मान्यता है कि इस दिन नागराज तक्षक स्वंय मंदिर में मौजूद रहते हैं



नागचंद्रेश्वर मंदिर में 11वीं शताब्दी की एक अद्भुत प्रतिमा है, इसमें फन फेलाए नाग के आसन पर शिव-पार्वती बैठे हैं कहते हैं यह प्रतिमा नेपाल से यंहा लाई गई थी उज्जैन के अलावा दुनिया में कहीं भी ऐसी प्रतिमा नहीं है माना जाता है कि पूरी दुनिया में यह एक मात्र ऐसा मंदिर है, जिसमें विष्णु भगवान की जगह भगवान भोलेनाथ सर्प शयया पर विराजमान हैं मंदिर में स्.थापित प्राचीन मूर्तियों में शिवजी, गणेशजी, और माँ पार्वती के साथ दशमुखी सर्प शयया पर विराजित हैं शिवशंभु के गले और भुजाओं में भुजंग लिपटे हुए हैं
पौराणिक कथा - सर्पराज तक्षक ने शिवशंकर को मनाने के लिए घोर तपस्या की थी  



तपस्या से भोलेनाथ प्रसन्न हुए और उन्होंने सर्पों के राजा तक्षक नाग को अमरत्व का वरदान दिया मान्यता है कि उसके बाद से तक्षक राजा के प्रभु के सान्निध्य में ही वास करना शुरू कर दिया नागचंद्रेश्वर मंदिर काफी प्राचीन है, परमार राजा भोज ने 1050 ईश्वी को इसका निर्माण करवाया था इसके बाद सिंधिया घराने के महाराज राणोजी सिंधिया ने 1732 में महाकाल मंदिर का जीर्णोधार करवाया था इस मंदिर में दर्शन करने के बाद व्यक्ति किसी भी तरह के सर्पदोष से मुक्त हो जाता है इसलिए नागपंचमी के दिन खुलने वाले इस मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतार लगी रहती है






 भगवान शिव का एक अनूठा मिसाल है और एक दुर्लभ मूर्ति है - नागचंद्रेश्वर के रूप में शिव की यह दुर्लभ मूर्ति श्रावण के हिंदू पवित्र महीने में ही नागपंचमी पर भक्तों के लिए दर्शन के लिए खुला है भारत में नगा संस्कृति बहुत प्राचीन है के रूप में यह वास्तव में चमत्कारी है नागा अखाड़ों विभिन्न धार्मिक विनिर्देशों और नागचंद्रेश्वर दर्शन सभी अखाड़ों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है के अनुसार परिभाषित कर रहे हैं नागचंद्रेशवर दर्शन ही शुक्ल पक्ष श्रावण के महीने के पांचवें दिन जो साल के एक दिन पर होता है इस रूप में भगवान शिव अधिक के करीब या चाँद है कि सांप और चंद्र कि नागाओं के साथ जुड़ा हुआ है नाग चंद्रेश्वर मंदिर की पूजा सभी दुःख और जीवन के कष्ट से राहत मिलती है कि कहा जाता है मंदिर के दरवाजे चैबीस घंटे के लिए खुले रखे जाते हैं जिससे मास पूजा और पूजा की जा सके


Comments

Popular posts from this blog

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ योग अनुसार आसन और प्राणायाम की स्थिति को मुद्रा कहा जाता है। बंध , क्रिया और मुद्रा में आसन और प्राणायाम दोनों का ही कार्य होता है। योग में मुद्राओं को आसन और प्राणायाम से भी बढ़कर माना जाता है। आसन से शरीर की हड्डियाँ लचीली और मजबूत होती है जबकि मुद्राओं से शारीरिक और मानसिक शक्तियों का विकास होता है। मुद्राओं का संबंध शरीर के खुद काम करने वाले अंगों और स्नायुओं से है। मुद्राओं की संख्या को लेकर काफी मतभेद पाए जाते हैं। मुद्रा और दूसरे योगासनों के बारे में बताने वाला सबसे पुराना ग्रंथ घेरण्ड संहिता है। हठयोग पर आधारित इस ग्रंथ को महर्षि घेरण्ड ने लिखा था। घेरंड में 25 और हठयोग प्रदीपिका में 10 मुद्राओं का उल्लेख मिलता है , लेकिन सभी योग के ग्रंथों की मुद्राओं को मिलाकर कुल 50 से 60 हस्त मुद्राएँ हैं। मानव - सरीर अनन्त रहस्यों से भरा हुआ है । शरीर की अपनी एक मुद्रामयी भाषा है । जिसे करने स

Elephant Pearl ( Gaj Mani)

हाथी मोती ( गज मणि ) गज मणि हल्के हरे - भूरे रंग के , अंडाकार आकार का मोती , जिसकी जादुई और औषधीय  शक्ति    सर्वमान्य   है । यह हाथी मोती   एक लाख हाथियों में से एक में पाये जाने वाला मोती का एक रूप है। मोती अत्यंत दुर्लभ है और इसलिए महंगा भी है जिस किसी के पास यह होता है वह बहुत भाग्यषाली होता है इसे एक अनमोल खजाने की तरह माना गया है । इसके अलौकिक होने के प्रमाण हेतु अगर इसे साफ पानी में रखा जाए तो पानी दूधिया हो जाता है । इसी तरह अगर स्टेथोस्कोप से जांचने पर उसके दिन की धड़कन सुनी जा सकती है । अगर इसे हाथ में रखा जाता है तो थोड़ा कंपन महसूह किया जा सकता है ।   अगर गज मणि को आप नारयिल पानी में रखत हैं तो बुलबुले पैदा होने लगते हैं और पानी की मात्रा भी कम हो जाती है । चिकित्सकीय लाभ में जोड़ों के दर्द , बच्चे न पैदा होने की असमर्थता के इलाज और तनाव से राहत के

Shri Sithirman Ganesh - Ujjain

श्री स्थिरमन गणेश - उज्जैन श्री स्थिरमन गणेश   एक अति प्राचीन गणपति मंदिर जो कि उज्जैन में स्थित है । इस मंदिर एवं गणपति की विशेषता यह है कि   वे न तो दूर्वा और न ही मोदक और लडडू से प्रसन्न होते हैं उनको गुड़   की एक डली से प्रसन्न किया जाता है । गुड़ के साथ नारियल अर्पित करने से गणपति प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की झोली भर   देते हैं , हर लेते हैं भक्तों का हर दुःख और साथ ही मिलती है मन को बहुत शान्ति । इस मंदिर में सुबह गणेश जी का सिंदूरी श्रंृगार कर चांदी के वक्र से सजाया जाता है ।   यहां सुबह - शाम आरती होती है जिसमें शंखों एवं घंटों की ध्वनि मन को शांत कर   देती है । इतिहास में वर्णन मिलता है कि श्री राम जब सीता और लक्ष्मण के साथ तरपन के लिए उज्जैन आये थे तो उनका मन बहुत अस्थिर हो गया तथा माता सीता ने श्रीस्थिर गणेश की स्थापन कर पूजा की तब श्री राम का मन स्थिर हुआ । कहा जाता है कि राजा व