Skip to main content

God Shiv 108 Names with their meaning (2016)

God Shiv 108 Names with their meaning (2016)

1. शिवकल्याण स्वरूप, 2. महेश्वरमाया के अधीश्वर, 3. शम्भूआनंद स्स्वरूप वाले
4. पिनाकीपिनाक धनुष धारण करने वाले, 5. शशिशेखरसिर पर चंद्रमा धारण करने वाले
6.
वामदेवअत्यंत सुंदर स्वरूप वाले, 7. विरूपाक्षभौंडी आँख वाले, 8. कपर्दीजटाजूट धारण करने वाले
9.
नीललोहितनीले और लाल रंग वाले, 10. शंकरसबका कल्याण करने वाले,
11. शूलपाणीहाथ में त्रिशूल धारण करने वाले, 12. खटवांगीखटिया का एक पाया रखने वाले
13.
विष्णुवल्लभभगवान विष्णु के अतिप्रेमी, 14. शिपिविष्टसितुहा में प्रवेश करने वाले


15.
अंबिकानाथभगवति के पति, 16. श्रीकण्ठसुंदर कण्ठ वाले, 17. भक्तवत्सलभक्तों को अत्यंत स्नेह करने वाले
18.
भवसंसार के रूप में प्रकट होने वाले, 19. शर्वकष्टों को नष्ट करने वाले, 20. त्रिलोकेशतीनों लोकों के स्वामी
21.
शितिकण्ठसफेद कण्ठ वाले, 2. शिवाप्रियपार्वती के प्रिय, 23. उग्रअत्यंत उग्र रूप वाले
24.
कपालीकपाल धारण करने वाले, 25. कामारीकामदेव के शत्रु, 26. अंधकारसुरसूदनअंधक दैत्य को मारने वाले
27.
गंगाधरगंगा जी को धारण करने वाले, 28. ललाटाक्षललाट में आँख वाले, 29. कालकालकाल के भी काल
30.
कृपानिधिकरूणा की खान, 31. भीमभयंकर रूप वाले, 32. परशुहस्तहाथ में फरसा धारण करने वाले
33.
मृगपाणीहाथ में हिरण धारण करने वाले, 34. जटाधरजटा रखने वाले, 35. कैलाशवासीकैलाश के निवासी
36.
कवचीकवच धारण करने वाले , 37. कठोरअत्यन्त मजबूत देह वाले, 38. त्रिपुरांतकत्रिपुरासुर को मारने वाले


39.
वृषांकबैल के चिह्न वाली झंडा वाले, 40. वृषभारूढ़बैल की सवारी वाले,
41. भस्मोद्धूलितविग्रहसारे शरीर में भस्म लगाने वाले, 42. सामप्रियसामगान से प्रेम करने वाले
43.
स्वरमयीसातों स्वरों में निवास करने वाले, 44. त्रयीमूर्तिवेदरूपी विग्रह करने वाले
45.
अनीश्वरजिसका और कोई मालिक नहीं है, 6. सर्वज्ञसब कुछ जानने वाले, 47. परमात्मासबका अपना आपा
48.
सोमसूर्याग्निलोचनचंद्र, सूर्य और अग्निरूपी आँख वाले, 49. हविआहूति रूपी द्रव्य वाले
50.
यज्ञमययज्ञस्वरूप वाले, 51. सोमउमा के सहित रूप वाले, 52. पंचवक्त्रपांच मुख वाले
53.
सदाशिवनित्य कल्याण रूप वाले, 54. विश्वेश्वरसारे विश्व के ईश्वर,


55. वीरभद्रबहादुर होते हुए भी शांत रूप वाले, 56. गणनाथगणों के स्वामी,
57. प्रजापतिप्रजाओं का पालन करने वाले, 58. हिरण्यरेतास्वर्ण तेज वाले, 59. दुर्धुर्षकिसी से नहीं दबने वाले
60.
गिरीशपहाड़ों के मालिक, 61. गिरिशकैलाश पर्वत पर सोने वाले, 2. अनघपापरहित
63.
भुजंगभूषणसाँप के आभूषण वाले, 64. भर्गपापों को भूंज देने वाले
65.
गिरिधन्वामेरू पर्वत को धनुष बनाने वाले, 66. गिरिप्रियपर्वत प्रेमी , 67. कृत्तिवासागजचर्म पहनने वाले
68.
पुरारातिपुरों का नाश करने वाले, 69. भगवान्सर्वसमर्थ षड्ऐश्वर्य संपन्न,


70. प्रमथाधिपप्रमथगणों के अधिपति, 71. मृत्युंजयमृत्यु को जीतने वाले, 2. सूक्ष्मतनुसूक्ष्म शरीर वाले
73.
जगद्व्यापीजगत् में व्याप्त होकर रहने वाले, 74. जगद्गुरूजगत् के गुरू, 75. व्योमकेशआकाश रूपी बाल वाले
76.
महासेनजनककार्तिकेय के पिता ,77. चारुविक्रमसुन्दर पराक्रम वाले, 8. रूद्रभक्तों के दुख देखकर रोने वाले
79.
भूतपतिभूतप्रेत या पंचभूतों के स्वामी, 80. स्थाणुस्पंदन रहित कूटस्थ रूप वाले,
81. अहिर्बुध्न्यकुण्डलिनी को धारण करने वाले, 82. दिगम्बरनग्न, आकाशरूपी वस्त्र वाले,
83. अष्टमूर्तिआठ रूप वाले, 84. अनेकात्माअनेक रूप धारण करने वाले, 85. सात्त्विकसत्व गुण वाले


86.
शुद्धविग्रहशुद्धमूर्ति वाले, 87. शाश्वतनित्य रहने वाले,88. खण्डपरशुटूटा हुआ फरसा धारण करने वाले
89.
अजजन्म रहित, 90. पाशविमोचनबंधन से छुड़ाने वाले, 91. मृडसुखस्वरूप वाले ,
92. पशुपतिपशुओं के मालिक, 93. देवस्वयं प्रकाश रूप, 94. महादेवदेवों के भी देव,
95. अव्ययखर्च होने पर भी घटने वाले, 96. हरिविष्णुस्वरूप, 97. पूषदन्तभित्पूषा के दांत उखाड़ने वाले
98.
अव्यग्रकभी भी व्यथित होने वाले, 99. दक्षाध्वरहरदक्ष के यज्ञ को नष्ट करने वाले


100.
हरपापों तापों को हरने वाले, 101. भगनेत्रभिद्भग देवता की आंख फोड़ने वाले
102.
अव्यक्तइंद्रियों के सामने प्रकट होने वाले, 103. सहस्राक्षअनंत आँख वाले, 104. सहस्रपादअनंत पैर वाले
105.
अपवर्गप्रदकैवल्य मोक्ष देने वाले, 106. अनंतदेशकालवस्तुरूपी परिछेद से रहित
107.
तारकसबको तारने वाला,
108. परमेश्वरसबसे परे ईश्वर




Comments

  1. Great amazing blogs thank for sharing the information about the blog i really like to your post Spiritual London|Spiritual Events London|Spiritual Events in London

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ योग अनुसार आसन और प्राणायाम की स्थिति को मुद्रा कहा जाता है। बंध , क्रिया और मुद्रा में आसन और प्राणायाम दोनों का ही कार्य होता है। योग में मुद्राओं को आसन और प्राणायाम से भी बढ़कर माना जाता है। आसन से शरीर की हड्डियाँ लचीली और मजबूत होती है जबकि मुद्राओं से शारीरिक और मानसिक शक्तियों का विकास होता है। मुद्राओं का संबंध शरीर के खुद काम करने वाले अंगों और स्नायुओं से है। मुद्राओं की संख्या को लेकर काफी मतभेद पाए जाते हैं। मुद्रा और दूसरे योगासनों के बारे में बताने वाला सबसे पुराना ग्रंथ घेरण्ड संहिता है। हठयोग पर आधारित इस ग्रंथ को महर्षि घेरण्ड ने लिखा था। घेरंड में 25 और हठयोग प्रदीपिका में 10 मुद्राओं का उल्लेख मिलता है , लेकिन सभी योग के ग्रंथों की मुद्राओं को मिलाकर कुल 50 से 60 हस्त मुद्राएँ हैं। मानव - सरीर अनन्त रहस्यों से भरा हुआ है । शरीर की अपनी एक मुद्रामयी भाषा है । जिसे करने स...

Elephant Pearl ( Gaj Mani)

हाथी मोती ( गज मणि ) गज मणि हल्के हरे - भूरे रंग के , अंडाकार आकार का मोती , जिसकी जादुई और औषधीय  शक्ति    सर्वमान्य   है । यह हाथी मोती   एक लाख हाथियों में से एक में पाये जाने वाला मोती का एक रूप है। मोती अत्यंत दुर्लभ है और इसलिए महंगा भी है जिस किसी के पास यह होता है वह बहुत भाग्यषाली होता है इसे एक अनमोल खजाने की तरह माना गया है । इसके अलौकिक होने के प्रमाण हेतु अगर इसे साफ पानी में रखा जाए तो पानी दूधिया हो जाता है । इसी तरह अगर स्टेथोस्कोप से जांचने पर उसके दिन की धड़कन सुनी जा सकती है । अगर इसे हाथ में रखा जाता है तो थोड़ा कंपन महसूह किया जा सकता है ।   अगर गज मणि को आप नारयिल पानी में रखत हैं तो बुलबुले पैदा होने लगते हैं और पानी की मात्रा भी कम हो जाती है । चिकित्सकीय लाभ में जोड़ों के दर्द , बच्चे न पैदा होने की असमर्थता के ...

Shri Sithirman Ganesh - Ujjain

श्री स्थिरमन गणेश - उज्जैन श्री स्थिरमन गणेश   एक अति प्राचीन गणपति मंदिर जो कि उज्जैन में स्थित है । इस मंदिर एवं गणपति की विशेषता यह है कि   वे न तो दूर्वा और न ही मोदक और लडडू से प्रसन्न होते हैं उनको गुड़   की एक डली से प्रसन्न किया जाता है । गुड़ के साथ नारियल अर्पित करने से गणपति प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की झोली भर   देते हैं , हर लेते हैं भक्तों का हर दुःख और साथ ही मिलती है मन को बहुत शान्ति । इस मंदिर में सुबह गणेश जी का सिंदूरी श्रंृगार कर चांदी के वक्र से सजाया जाता है ।   यहां सुबह - शाम आरती होती है जिसमें शंखों एवं घंटों की ध्वनि मन को शांत कर   देती है । इतिहास में वर्णन मिलता है कि श्री राम जब सीता और लक्ष्मण के साथ तरपन के लिए उज्जैन आये थे तो उनका मन बहुत अस्थिर हो गया तथा माता सीता ने श्रीस्थिर गणेश की स्थापन कर पूजा की तब श्री राम का मन स्थिर हुआ ...