Skip to main content

गुरु नानक जयंती


गुरु नानक जयंती  


गुरु नानक पहले सिख गुरु और सिख धर्म के संस्थापक थे। गुरु नानक जयंती का त्यौहार कार्तिक के महीने में पूर्णिमा के दिन पूरे भारत में मनाया जाता है। गुरु नानक जयंती के उत्सव की भावना गुरु ग्रंथ साहिबगुरुद्वारा में 48 घंटे के लिए सिखों गैर रोक के पवित्र   पुस्तक के पढ़ने के साथ शुरू होता है। गुरु ग्रंथ की यह कविता पाठ अखण्ड पथ के रूप में जाना जाता है।सस्वर पाठ त्योहार के दिन समाप्त होता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन ‘सिख’ समुदाय के प्रथम धर्मगुरु नानक देव का जन्मोत्सव मनाया जाता हैं। 


सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी का जन्म रायभोय स्थान पर 15 अप्रैल 1469 को हुआ था लेकिन श्रद्धालु गुरु नानक जी का जन्मोत्सव कार्तिक पूर्णिमा को मनाते हैं। गुरु नानक जी बचपन से ही आध्यात्मिक  ज्ञानशील थे। गुरु नानक जी के बचपन के किस्से आज भी बेहद प्रासंगिक हैं। गुरु जी का मन तो बेशक सांसारिक जीवन में नहीं था लेकिन उन्होंने बिना संन्यास धारण किए हुए आध्यात्म की राह को चुना। उनका मानना था कि मनुष्य को संन्यासी बन अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ने का कोई अधिकार नहीं है। गुरुनानक देव जी के सिद्धांत सिख धर्म के अनुयायियों द्वारा आज भी प्रासंगिक है  



ईश्वर एक है।  एक ही ईश्वर की उपासना करनी चाहिए।  ईश्वरहर जगह  हर प्राणी में मौजूद है। ईश्वर की शरण में आए भक्तों को किसी प्रकार का डर नहीं होता।  निष्ठा भाव से मेहनत कर प्रभु की उपासना करें।  किसी भी निर्दोष जीव या जन्तु को सताना नहीं चाहिए।  हमेशा खुश रहना चाहिए।  ईमानदारी  दृढ़ता से कमाई करआय का कुछ भाग जरूरतमंद को दान करना चाहिए।  सभी मनुष्य एक समान हैंचाहे वे स्त्री हो या पुरुष। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भोजन आवश्यक हैलेकिन लोभी  लालची आचरण से बचें है। श्री गुरु नानक देव जी तलवंडीशेखपुरा जिले में 65 किलोमीटर दूर के एक गांव में 1469 में पैदा हुआ था।




लाहौर के पश्चिम में। उनके पिता स्थानीय राजस्व प्रशासन के एक गांव अधिकारी था। एक लड़के के रूप मेंश्री गुरु नानक क्षेत्रीय भाषाओंफारसी और अरबी के अलावासीखा है। उन्होंने कहा कि 1487 में शादी की थी और वह अपने भाई-भाभीदौलत की दुकानों के आरोप में एक अधिकारी की नियुक्ति के कहने परऊपर ले लिया 1485 में दो बेटों, 1491 में एक और 1496. में दूसरे के साथ आशीर्वाद दिया था खान लोधीसुल्तानपुर में क्षेत्र के मुस्लिम शासक। यह वह मर्दानाउम्र में वरिष्ठ थाजो एक मुस्लिम भाट (मिरासीके साथ संपर्क में आया है कि वहाँ है  नौ गुरुओं की एक उत्तराधिकार का पालन करने के लिए गया थाके बाद गुरु गोबिंद सिंह उसके बाद कोई जीवित गुरु हो जाएगा कि यह फैसला सुनाया हैलेकिन ग्रंथ साहेब गुरु का अवतार माना जाएगा   





Comments

  1. Casino Slot Games - MapYRO
    Find Casino Slot Games near you and search 익산 출장안마 other Casinos near 여주 출장안마 you from 1 to 60 visitors a 하남 출장샵 day. 룰렛 No 대구광역 출장샵 matter what game you are playing, you'll always find

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ

हस्तमुद्रा - औषधीय एवं आध्यात्मिक लाभ योग अनुसार आसन और प्राणायाम की स्थिति को मुद्रा कहा जाता है। बंध , क्रिया और मुद्रा में आसन और प्राणायाम दोनों का ही कार्य होता है। योग में मुद्राओं को आसन और प्राणायाम से भी बढ़कर माना जाता है। आसन से शरीर की हड्डियाँ लचीली और मजबूत होती है जबकि मुद्राओं से शारीरिक और मानसिक शक्तियों का विकास होता है। मुद्राओं का संबंध शरीर के खुद काम करने वाले अंगों और स्नायुओं से है। मुद्राओं की संख्या को लेकर काफी मतभेद पाए जाते हैं। मुद्रा और दूसरे योगासनों के बारे में बताने वाला सबसे पुराना ग्रंथ घेरण्ड संहिता है। हठयोग पर आधारित इस ग्रंथ को महर्षि घेरण्ड ने लिखा था। घेरंड में 25 और हठयोग प्रदीपिका में 10 मुद्राओं का उल्लेख मिलता है , लेकिन सभी योग के ग्रंथों की मुद्राओं को मिलाकर कुल 50 से 60 हस्त मुद्राएँ हैं। मानव - सरीर अनन्त रहस्यों से भरा हुआ है । शरीर की अपनी एक मुद्रामयी भाषा है । जिसे करने स...

Elephant Pearl ( Gaj Mani)

हाथी मोती ( गज मणि ) गज मणि हल्के हरे - भूरे रंग के , अंडाकार आकार का मोती , जिसकी जादुई और औषधीय  शक्ति    सर्वमान्य   है । यह हाथी मोती   एक लाख हाथियों में से एक में पाये जाने वाला मोती का एक रूप है। मोती अत्यंत दुर्लभ है और इसलिए महंगा भी है जिस किसी के पास यह होता है वह बहुत भाग्यषाली होता है इसे एक अनमोल खजाने की तरह माना गया है । इसके अलौकिक होने के प्रमाण हेतु अगर इसे साफ पानी में रखा जाए तो पानी दूधिया हो जाता है । इसी तरह अगर स्टेथोस्कोप से जांचने पर उसके दिन की धड़कन सुनी जा सकती है । अगर इसे हाथ में रखा जाता है तो थोड़ा कंपन महसूह किया जा सकता है ।   अगर गज मणि को आप नारयिल पानी में रखत हैं तो बुलबुले पैदा होने लगते हैं और पानी की मात्रा भी कम हो जाती है । चिकित्सकीय लाभ में जोड़ों के दर्द , बच्चे न पैदा होने की असमर्थता के ...

Shri Sithirman Ganesh - Ujjain

श्री स्थिरमन गणेश - उज्जैन श्री स्थिरमन गणेश   एक अति प्राचीन गणपति मंदिर जो कि उज्जैन में स्थित है । इस मंदिर एवं गणपति की विशेषता यह है कि   वे न तो दूर्वा और न ही मोदक और लडडू से प्रसन्न होते हैं उनको गुड़   की एक डली से प्रसन्न किया जाता है । गुड़ के साथ नारियल अर्पित करने से गणपति प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की झोली भर   देते हैं , हर लेते हैं भक्तों का हर दुःख और साथ ही मिलती है मन को बहुत शान्ति । इस मंदिर में सुबह गणेश जी का सिंदूरी श्रंृगार कर चांदी के वक्र से सजाया जाता है ।   यहां सुबह - शाम आरती होती है जिसमें शंखों एवं घंटों की ध्वनि मन को शांत कर   देती है । इतिहास में वर्णन मिलता है कि श्री राम जब सीता और लक्ष्मण के साथ तरपन के लिए उज्जैन आये थे तो उनका मन बहुत अस्थिर हो गया तथा माता सीता ने श्रीस्थिर गणेश की स्थापन कर पूजा की तब श्री राम का मन स्थिर हुआ ...