आभामंडल और आपका स्वभाव हर व्यक्ति के पीछे होता है आभामंडल , आभामंडल को अंग्रेजी में ओरा कहते हैं। देवी या देवताओं के पीछे जो गोलाकार प्रकाश दिखाई देता है उसे ही ओरा कहा गया है। दरअसल ओरा किसी व्यक्ति और वस्तु के भीतर बसी ऊर्जा का वह प्रवाह है जो प्रत्यक्ष तौर व खुली आँखों से कभी दिखाई नहीं देता पर उसको सिर्फ महसूस किया जा सकता है या फिर सूक्ष्मदर्शी यंत्र से देखा जा सकता है। सबसे ज्यादा प्रचलित नाम औरा , प्रभामंडल , या ऊर्जामंडल है। प्राणी के शरीर से निकलने वाली प्रज्वलित शक्ति किरणे है जिसकी ऊर्जा हर व्यक्ति में रहती है। इस प्रभामंडल का संचालन हमारे शरीर के 7 चक्र करते है , और ये चक्र हमारी मानसिक शारीरिक , भावनात्मक इत्यादि कई कडियो से जुडकर औरा के रूप मंे हमारे वर्तमान वक्त के दर्पण को तैयार करते है। जिसे देखकर और उसमें जरूरत के अनुसार बदलाव लाकर हम आने वाली , या तत्कालिक समस्याओ से निजात पा सकते हैं। ...