Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2015

भेड़ाघाट मेला -2015

भेड़ाघाट   मेला -2015 भेड़ाघाट जबलपुर शहर से 23 किमी की दूरी पर एक पर्यटक स्थल है जहां हर साल मेला भरता है ।   विभिन्न प्रदेषों एवं देशों से लोग प्राकृतिक सुंदरता और दृश्यों का आनंद लेने के लिए यहाँ पहुँचते   हैं। ऐतिहासिक जगह भैरव घाट से जाना जाता था तथा इस जगह   नौका विहार और   सफेद संगमरमर पहाड़ियों को देखा जा सकता हैं। आम तौर पर इस जगह की छुट्टी के लिए पर्यटकों की प्रारंभिक चुनाव और बनवाया संगमरमर की चट्टानों के बीच नदी में नौका विहार कर रही अलग अनुभव है। संगमरमर की चट्टानों , गुलाबी , सफेद , नीले और कुछ अधिक की तरह कई रंग के लिए उपलब्ध हैं।     संगमरमर की वादियां , नाम सुनते ही भेड़ाघाट स्थित धुआंधार का सुंदर नजारा सामने आ जाता है। मां नर्मदा का यह तट वैसे तो हर दिन खूबसूरत दिखाई देता है , और इसलिए भी यहां पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है , लेकिन हम आपको बतां दें कि एक ऐसी भी रात है जिसके...