Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2016

सावन का महीना शिव भक्तों के लिए वरदान

सावन का महीना शिव भक्तों के लिए वरदान   सन् 2016   के सावन महीने के बारे में ज्योतिषाचार्यों के अनुसार कई अदभुत योग जो कि 50 वर्षों के   बाद बने हैं   जिसमें रोजगार में तरक्की , आय में वृद्धि ज्ञान और कृषि के क्षेत्र में उन्नति की संभावनाएं प्रबल हैं एवं कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने वाले जैसे कई ग्रह परिवर्तन भी इसी महीने में हो रहे हैं . सावन में 20 से 18 अगस्त तक कई ग्रह एक स्थान पर रहेंगे और सावन के चारों सोमवार को व्रत और पूजन करने की खास विधि आपको भगवान भोले का आशीर्वाद जरूर दिलाएगी । 20 जुलाई को बुधवार के दिन ही सावन का आगमन प्रतिपदा तिथि और उत्तर आषाढ़ नक्षत्र में होगा । सावन का पहला सोमवार 25 जुलाई को है और यह धृति योग में आएगा . इस दिन शिव की अराधना करने पर जीवन में सभी बाधाएं खत्म होंगी । सावन में घर   में रखें ये 8 चीजें , हर काम में मिलेगा दोगुना फल मिलेगा । कुछ वस्तुएं भगवान शिव क...